नरसिंहपुर। जिले के तेंदूखेड़ा के ककराघाट नर्मदा नदी से अवैध रुप से रेत लेकर आ रहे 3 ट्रैक्टरों पर प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है.मौके पर तेंदूखेड़ा के एसडीओपी महंतो मरावी, एसडीएम आरएस राजपूत, थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद ने तेंदूखेड़ा से आ रहे अवैध रेत के ट्रैक्टरों को पकड़ा और थाने लाकर खड़ा कर दिया. साथ ही कार्रवाई करके माइनिंग विभाग को प्रतिवेदन दिया गया है.
नरसिंहपुर में पुलिस-प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई, अवैध रेत से भरे 3 ट्रैक्टरों को किया गया जब्त - Kakraghat Narmada River of Tendukheda
नरसिंहपुर जिले में अवैध रेत से भरे 3 टैक्टरों पर प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है. अवैध रेत को तेंदूखेड़ा के ककराघाट नर्मदा नदी लाया जा रहा था. 3 ट्रैक्टरों को जब्त कर तेंदूखेड़ा थाने में खड़ा किया गया है.
अवैध रेत से भरे 3 ट्रैक्टर जब्त
वहीं थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि सूचना मिली थी कि ककराघाट नर्मदा नदी से अवैध रुप से रेत लेकर तेंदूखेड़ा से 3 ट्रैक्टर आ रहे हैं. जिसके बाद मौके पर पहुंच कर 3 ट्रैक्टरों को पकड़ा गया. वहीं जब्त किए गए ट्रैक्टरों थाना लाकर खड़ा कर दिया गया है. साथ ही माइनिंग विभाग को प्रतिवेदन भेज दिया गया है.