नरसिंहपुर।जिले में पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर के निर्देशन में पुलिस ने एक जुए के फड़ पर छापा मारा. मौके से पुलिस ने 42 हजार रुपए, एक कार और ताश के पत्तों को जब्त किया है. इसके साथ ही कई जुआरियों को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने जुआरियों पर की कार्रवाई - जुए के फड़ पर दबिश
पुलिस ने एसपी के निर्देशन में एक जुए के फड़ पर दबिश देकर कार्रवाई की. इसके साथ ही कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया.
जुआरियों पर कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक थाना तेन्दुखेड़ा के अंतर्गत मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर पुलिस जामुनपानी गांव के जंगल में पहुंची. जहां पर पुलिस ने एक जुआ के फड़ पर दबिश दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके से ताश के पत्ते, 42 हजार रुपए और एक कार को बरामद किया. इसके अलावा कई जुआरियों को गिरफ्तार भी किया गया है. वहीं आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है.