नरसिंहपुर। जिला प्रशासन गोटेगांव में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर रहा है. बता दें कि जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए गाइड लाइन जारी की गई है. जिसके तहत मास्क न पहनने वालों और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 6830 रूपए की वसूली की गई. इस दौरान मास्क और सेनिटाजर का भी वितरण किया गया.
मास्क नहीं पहनने वालों पर प्रशासन की कार्रवाई, नई गाइडलाइन जारी - Social distancing violation Gotegaon
नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में स्थानीय प्रशासन ने कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 6830 रूपए की वसूली की. इस दौरान निशुल्क मास्क भी वितरित किए गए.
इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग, सेनिटाइजेशन, फेस मास्क सहित कोरोना के नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई. साथ ही सख्त हिदायत देते हुए कहा गया कि शासन के नियमों का पालन करें. बता दें कि अनुविभागीय दंडाधिकारी और निधि सिंह गोहल के निर्देश पर नगर पालिका परिषद गोटेगांव, पुलिस प्रशासन के साथ नायब तहसील युगविजय सिंह यादव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मौसम पालेवार, आरक्षक महेन्द्र शुक्ला, भास्कर पटेल और राजस्व टीम ने यह संयुक्त कार्रवाई की. इस दौरान लोगों को निशुल्क मास्क और सेनिटाइजर भी वितरित किए गए.