नरसिंहपुर। जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर केरपानी सरसाला के पास हाथिया नाम का एक जलप्रपात है, जो लोगों को अपनी ओर खींचता है. बारिश के दिनों में इसकी सुंदरता देखते ही बनती है, जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. हालांकि अभी तक सरकार और प्रशासन की नजरों से दूर होने के कराण इस स्थान का विकास नहीं हो पाया है, जिस कारण यह सुंदर स्थान अभी तक पर्यटन के मानचित्र में अपना स्थान नहीं बना पाया.
मीडिया और कुछ प्रकृति प्रेमियों के पहल के बाद इस स्थान के बारे में इलाके के विधायक जालम सिंह पटेल को जानकारी लगी, जिसके बाद उन्होंने केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल और प्रशासन से बात कर जिले के इस खूबसूरत स्थान के लिए कोई न कोई योजना बना कर काम करने का आश्वासन दिया है. हालांकि उन्होंने बताया कि नर्मदा तटीय क्षेत्रों के लिए पहले ही विकास की कवायद शुरू हो चुकी है.