मध्य प्रदेश

madhya pradesh

नरसिंहपुर पर्यटन विकास के लिए कार्ययोजना तैयार, अनमोल धरोहरों की हो सकेगी सुरक्षा

By

Published : Aug 25, 2020, 8:04 PM IST

पर्यटन के लिए नरसिंहपुर जिले से जुड़ी कार्यप्रणाली बनाई है कि जिसमें बरमान से लेकर भेड़ाघाट के बीच में जितने भी प्राकृतिक सौंदर्य स्थल हैं, उनका विकास किया जाएगा.

plan prepared for tourism development in Narsinghpur
नरसिंहपुर में पर्यटन विकास

नरसिंहपुर। जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर केरपानी सरसाला के पास हाथिया नाम का एक जलप्रपात है, जो लोगों को अपनी ओर खींचता है. बारिश के दिनों में इसकी सुंदरता देखते ही बनती है, जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. हालांकि अभी तक सरकार और प्रशासन की नजरों से दूर होने के कराण इस स्थान का विकास नहीं हो पाया है, जिस कारण यह सुंदर स्थान अभी तक पर्यटन के मानचित्र में अपना स्थान नहीं बना पाया.

नरसिंहपुर में होगा पर्यटन का विकास

मीडिया और कुछ प्रकृति प्रेमियों के पहल के बाद इस स्थान के बारे में इलाके के विधायक जालम सिंह पटेल को जानकारी लगी, जिसके बाद उन्होंने केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल और प्रशासन से बात कर जिले के इस खूबसूरत स्थान के लिए कोई न कोई योजना बना कर काम करने का आश्वासन दिया है. हालांकि उन्होंने बताया कि नर्मदा तटीय क्षेत्रों के लिए पहले ही विकास की कवायद शुरू हो चुकी है.

विधायक जालम सिंह

जालम सिंह ने बताया कि केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने नरसिंहपुर जिले से जुड़ी कार्यप्रणाली बनाई है कि जिसमें बरमान से लेकर भेड़ाघाट के बीच में जितने भी प्राकृतिक सौंदर्य स्थल हैं, उनका विकास किया जाएगा, जिसमें मंदिर, जल कुंड गुफाएं शामिल हैं, जालम सिंह ने बताया कि नरसिंहपुर के नरसिंह मंदिर के विकास के लिए भी लिए 30 लाख की राशि पुरातत्व विभाग को दी गई है.

हाथिया प्रकृति की अनमोल धरोहर है जिससे बारिश के दिनों में यह जलप्रपात और अधिक मनोहर और सौंदर्य को दिखाता है और यही कारण है कि लोग यहां पर पिकनिक मनाने पहुंच रहे हैं. यहां सीढ़ी नुमा पहाड़ी का आकार लोगों को लुभाता है, जिस कारण जिले ही नहीं बल्कि पड़ोसी जिलों से लोग यहां पहुंचते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details