नरसिंहपुर।मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में रुपए वसूली का मामला सामने आया है. मामला करेली थाना क्षेत्र का है. जहां पहले पीड़ित का अपहरण किया गया और फिर उसे प्रताड़ित किया गया. यहां तक की वसूली के लिए कई हथकंडे अपनाए गए.
रुपए वसूली के नाम पर शख्स को बनाया बंधक, दो आरोपी गिरफ्तार - अपहरण
नरसिंहपुर में एक शख्स से रुपए की वसूली के नाम पर पहले पीड़ित का अपहरण किया गया और फिर उसे प्रताड़ित किया गया. यहां तक की वसूली के लिए कई हथकंडे अपनाए गए.
![रुपए वसूली के नाम पर शख्स को बनाया बंधक, दो आरोपी गिरफ्तार Man made hostage](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9569205-706-9569205-1605615206941.jpg)
करेली थाने के कोदसा गांव के रहने वाले पीड़ित दीपक पटेल ने बताया कि रुपये की वसूली के नाम पर उसे तरह-तरह से प्रताड़िता किया गया. पहले उसका अपहरण किया गया उसे घंटों मैरिज गार्डन में बंधक बनाया गया. वहां उसके साथ आरोपी राजेन्द्र ने मारपीट की और फिर उसका ट्रैक्टर हड़पने के लिए स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर कराए गए और उसे रास्ते में फेंककर फरार हो गए.
एसपी अजय सिंह का कहना है कि इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जिनमें से दो आरोपी राजा और सोनू जाटव को गिरफ्तार किया जा चुका है, वहीं राजेन्द्र गुप्ता,सूरज और आकाश इन तीन आरोपियों की तलाश जारी है.