नरसिंहपुर। जिलेभर में 1 अगस्त से लेकर 4 अगस्त 2020 तक टोटल लॉकडाउन के आदेश जारी किए गए हैं. अब इस लॉकडाउन के चलते तेंदूखेड़ा नगर पंचायत में मुस्लिम समाज के लोगों ने अपने-अपने घरों पर रहकर ईद का त्योहार सादगी के साथ मनाया. हालांकि हर साल बड़े ही उत्साह और परंपरागत तरीके से ईद का त्योहार मनाया जाता था, लेकिन कोरोना संकट की वजह से इस बार पर्व सादगी के साथ मनाया गया.
सादगी के साथ मनाया गया ईद-उल-अजहा, लोगों ने घरों पर रहकर अदा की नमाज - Eid festival
कोरोना वायरस के चलते तेंदूखेड़ा में केवल 5 लोगों ने ही मस्जिद में उपस्थित होकर नमाज अदा की. बाकी सभी समाज के लोगों ने ईद त्योहार सादगी के साथ अपने-अपने घरों पर रहकर मनाई.
प्रशासन के आदेश अनुसार सिर्फ 5 व्यक्ति ही मस्जिद में जाकर नमाज अदा कर सकते हैं. बाकी सभी लोग अपने घर पर ही रहकर अल्ला की अदायगी करेंगे. इसको लेकर अनुविभागीय अधिकारी आरएस राजपूत ने मीटिंग के दौरान सभी लोगों को ईद, रक्षाबंधन सहित आगामी सभी त्योहार पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और अपने-अपने घर पर रहकर त्योहार मनाने के आदेश जारी किए है.
लगातार बढ़ रहे कोरोना प्रकोप के चलते जिलेभर में धारा 188 के तहत सभी लोगों को नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है. अगर इन नियमों का उल्लंघन करते हुए व्यक्ति पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.