नरसिंहपुर।जिले में कोराना के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ रही हैं.लोग बिना मास्क की जिले में इधर-उधर घूम रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा है .किराना व्यापारियों का आरोप है प्रशासन उन्हें दुकान नहीं खोलने दे रहा है.
कोरोना गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन
तेंदूखेड़ा में कोराना के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही. स्कूल न लगने की स्थिति में छात्रों को स्कूल बुलाया जा रहा है. किराना आधा शटर खोलकर सामान बेच रहे हैं. रोजमर्रा की वस्तुओं की भी कालाबाजारी की जा रही है.पॉजिटिव मरीजों के घर पर भी लेट लतीफी कर पर्चे चिपकाए जा रहे.
सरकारी फाइलों में मौत शून्य, श्मशान घाटों पर 34 शवों का अंतिम संस्कार!
नाइट कार्फ्यू के चलते किराना व्यापारियों ने प्रशासन से दुकानें खोलने की मांग की हैं. वहीं व्यापारियों ने आरोप लगाते हुए कहा प्रशासन उनके साथ पक्षपातपूर्ण रवैये कर रहा है.