मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अब गांव में कोई अनजान शख्स नहीं कर सकेगा प्रवेश, अपराध रोकने के लिए ग्रामीणों ने निकाला नया उपाय - mob linching

बच्चा चोरी की अफवाह और मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं से बचने के लिए के लिए झामर गांव के लोगों ने अपरिचित लोगों का प्रवेश निषेध कर दिया है.

अनजान शख्स नहीं कर सकेगा प्रवेश

By

Published : Jul 31, 2019, 1:38 PM IST

नरसिंहपुर। प्रदेश भर में इन दिनों बच्चा चोरी की अफवाह ने लोगों की नींद उड़ा दी है. इस वजह से कई निर्दोष भी भीड़तंत्र के आक्रोश का निशाना बन चुके हैं. अब कोई निर्दोष मॉब लिंचिंग का शिकार न बने, इसके लिए नरसिंहपुर के झामर गांव के लोगों ने एक नया उपाय निकाला है.

अनजान शख्स नहीं कर सकेगा प्रवेश


नरसिंहपुर के झामर गांव के कोटवार ने ग्राम में किसी भी अपरिचित का प्रवेश निषेध कर दिया है. अगर कोई यहां किसी से मिलने भी आता है या फिर किसी और काम से आता है, तो अब उसे अपना आधार कार्ड और परिचय पत्र साथ रखना होगा. गांववालों ने भी इस पर अपनी सहमति जताई है और इस पहल की तारीफ कर रहे हैं.


कोटवार सेवकराम चढार ने घर-घर जाकर ग्रामीणों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और सोशल मीडिया में आ रही भ्रामक जानकारी को आगे नहीं बढ़ाने की अपील की है. वहीं प्रशासन का भी मानना है कि इस तरह की जागरूकता से न केवल अफवाहों पर रोक लगेगी, बल्कि अपराधों पर लगाम लगाने में भी मदद मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details