नरसिंहपुर। जिले के तेंदूखेड़ा में आगामी त्योहार गणेश प्रतिमा स्थापना व विसर्जन, मोहर्रम आदि को शांतिपूर्वक तरीके से मनाने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में लोगों से अपील की गई कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आगामी सभी त्यौहार घर में मनाएं और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शासन की तय की गई सभी गाइडलाइन का पालन करें.
तेंदूखेड़ा मंडी परिसर में आगामी त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित - Peace committee meeting regarding upcoming festival
तेंदूखेड़ा में आगामी त्योहारों को लेकर मंडी परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जहां फैसला लिया गया कि कोई भी त्योहार में सार्वजानिक स्थानों पर प्रतिमा और ताजिया स्थापित नहीं होंगे, सभी अपने घरों में त्योहार मनाएं.
बैठक में अनुविभागीय अधिकारी आरएस राजपूत, एसडीओपी मोहंती मरावी, तहसीलदार लाल शाह जगेत, बीएमओ डॉ रामेश्वर पटेल, थाना प्रभारी राजेंद्र बागरी, और सभी समुदाय के लोग उपस्थित रहे. बैठक में जनप्रतिनिधियों ने सुझाव दिए कि स्थानीय स्तर पर मोहल्ला समितियों का गठन किया जाए, जो बाहर से आने वाले व्यक्तियों के बारे में जानकारी देने और लोगों को जागरूक करने का काम करेगी. इसके अलावा जिन व्यक्तियों की सैंपलिंग की जा रही है, उनकी रिपोर्ट आने तक उन्हें होम क्वारंटीन रखा जाए. वहीं वर्तमान में मवेशियों की तादाद बढ़ रही है जिससे यहां वहां रोड पर बैठे रहते हैं और हर दिन घटनाएं हो रही हैं, नगर परिषद द्वारा हाका गैंग समिति का गठन करें.
बैठक में तय किया गया कि सार्वजनिक स्थानों पर गणेश प्रतिमाओं की स्थापना और विसर्जन प्रतिबंधित रहेगा, साथ ही ईदुज्जुहा पर सामूहिक नमाज पर पूरी तरह रोक रहेगी. किसी भी प्रकार के जुलूस, मौन जुलूस, रैली, सभा, आमसभा, धरना प्रदर्शन आदि पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे घरों के अंदर धार्मिक गतिविधि पर कोई रोक नहीं रहेगी. शहर और ग्रामीण क्षेत्र में हाट और अस्थाई बाजार बंद रहेंगे, एसडीएम आरएस राजपूत और एसडीओपी मोंहती मरावी ने कहा कि मिलकर कोरोना से लड़ना होगा. सभी की जिम्मेदारी है कि इस आपदा की घड़ी में साथ मिलकर जिले को कोरोना मुक्त बनाएं.