मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होली को लेकर थाने में हुई शांति समिति की बैठक, सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई - होली का त्योहार

होली को शांति और सद्भाव से मनाए जाने को लेकर शहर के थाना कोतवाली में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें एसडीएम, थाना प्रभारी, पत्रकार और शहरवासी उपस्थित रहे. इस दौरान पुलिस-प्रशासन ने सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

Peace committee meeting held in police station regarding Holi
होली को लेकर थाने में हुई शांति समिति की बैठक

By

Published : Mar 4, 2020, 1:34 PM IST

नरसिंहपुर। होली के त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. थाना कोतवाली में आयोजित शांति समिति की बैठक में एसडीएम, थाना प्रभारी, पत्रकार और अन्य लोग मौजूद रहे.

बैठक में लोगों ने होली के अवसर पर होने वाली गतिविधियों को लेकर चर्चा की और अपने सुझाव दिए. इनमें प्रमुख रूप से डीजे बजाने, सड़कों पर फर्राटेदार तरीके से बाइक चलाने और शराब सहित अन्य नुकसानदेह चीजों के इस्तेमाल पर रोक लगाने को लेकर बातचीत की गई. लोगों ने कहा कि ऐसी गतिविधियां जिससे दूसरों को नुकसान पहुंचता हो या दिक्कत होती हो, उसे रोका जाना चाहिए.

होली को लेकर थाने में हुई शांति समिति की बैठक

इस पर एसडीएम और थाना प्रभारी ने होली का त्योहार शांति से मनाया जा सके, इसके लिए उचित व्यवस्था उपलब्ध कराने के प्रति आश्वस्त किया. इसके अलावा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details