मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जंगली हाथियों के आने से रहवासियों में दहशत, वन अमला सतर्क - हाथी

नरसिंहपुर मंगवानी क्षेत्र में जंगली हाथियों का कहर मंडरा रहा है. जंगली हाथियों की लगातार बढ़ती गतविधियों के कारण लोगों में दहशत का महौल है.

जंगली हाथियों के आने से क्षेत्र में दहशत

By

Published : Nov 24, 2019, 12:15 PM IST

नरसिंहपुर। जिले के मंगवानी क्षेत्र में जंगली हाथियों का दल घुसने से आसपास के कई गांव में दहशत का माहौल बन गया है. वन विभाग का अमला इन हाथियों की गतिविधियों पर लगातार निगरानी बनाए हुए है और वह मंगवानी के आसपास गांव में जाकर मुनादी कराकर लोगों को सचेत कर रहे हैं.

जंगली हाथियों के आने से क्षेत्र में दहशत


वन विभाग के डिप्टी रेंजर के मुताबिक दो हाथियों को देखा जा चुका है, जो बालाघाट और छत्तीसगढ़ के जंगलों से भटक कर यहां आ गए हैं और वह काफी हिंसक हैं. इसीलिए लोगों को घरों में रहने की और अकेले कहीं भी ना निकलने की हिदायत दी जा रही है. वन विभाग अमले द्वारा क्षेत्रों में निगरानी की जा रही है. वहीं स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक जब से हाथी गांव में दिखे हैं गांव में डर का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details