नरसिंहपुर। कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन पर 'कोरोना की जंग जनता के संग' को लेकर नगर परिसद तेंदूखेड़ा के भारतीय कलाकार संघ के पेंटरों द्वारा शहर के सभी मार्गों पर निशुल्क पेंटिंग की जा रही है. पेंटिंग के माध्यम से लोगों से अपील की जा रही है कि कोई घर के बाहर ना निकलें, घर पर रहें, सुरक्षित रहें.
कोरोना से जंग में भारतीय कलाकार संघ के पेंटर बने मिसाल, पेंटिंग बनाकर दे रहे संदेश - कोरोना वायरस की जंग
नरसिंहपुर जिले के तेंदुखेड़ा में भारतीय कलाकार संघ के पेंटरों द्वारा शहर के सभी मार्गों पर निशुल्क पेंटिंग की जा रही है.
भारतीय कलाकार संघ के पेंटर बने मिसाल
जब पेंटर से जानकारी मांगी तो उन्होंने कहा कि जिस तरीके से पूरा प्रशासन देश की रक्षा के लिए तत्पर है ऐसे में एक छोटा सा सहयोग हमारे द्वारा निशुल्क किया जा रहा है.
Last Updated : Apr 11, 2020, 3:45 PM IST