मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ओवरलोडेड बस पलटी, एक की मौत, 40 यात्री घायल, 52 सीटर बस में ठूंस-ठूंसकर भरी थीं 100 सवारी - नरसिंहपुर के पास बस हादसा

मध्यप्रदेश में स्टेट हाइवे 22 पर गोटेगांव-कंजई के पास यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क से उतरी और एक खेत किनारे पलट गई. बस में करीब सौ यात्री सवार थे. हादसे में करीब 40 यात्री घायल हुए हैं. एक यात्री की मौत हो गई. दो यात्री गंभीर हैं. खास बात यह है कि 52 सीटर बस में करीब 100 यात्री सवार थे. (Overloaded bus overturns) (40 passengers injured in bus accident) (100 passengers were in 52 seater bus)

40 passengers injured in bus accident
बस हादसे में 40 यात्री घायल

By

Published : Apr 30, 2022, 5:25 PM IST

नरसिंहपुर। गोटेगांव-कंजई के पास शनिवार को सड़क हादसा हो गया. एक यात्री बस अनियंत्रित होकर एक खेत में पलट गई. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही गोटेगांव के एक निजी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई. नरसिंहपुर बस सर्विस की बस क्रमांक एमपी 49 पी 0233 जबलपुर से यात्रियों को लेकर गोटेगांव होते हुए नरसिंहपुर तरफ जा रही थी. करीब 52 सीट की क्षमता वाली बस में सौ से अधिक यात्री सवार थे. बस चालक मनमाने ढंग से बस को दौड़ा रहा था.

ड्राइवर ने बस से कंट्रोल खो दिया :बताया जाता है कि जैसे ही बस गोटेगांव के बगतला से लगे ग्राम कंजई के पास पहुंची तो अचानक चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया. बस सड़क से उतरकर किनारे स्थित एक खेत के पास पलट गई. जैसे ही बस पलटी तो यात्रियों में चीख-पुकार शुरू हो गई. जैसे-तैसे यात्री बस से उतरे और मदद के लिए लोगों को आवाज लगाना शुरू किया. जैसे ही घटना की खबर पुलिस को लगी तो मौके पर थाना से बल रवाना हो गया. कुछ घायलों ने ही फोन कर एंबुलेंस को बुलाया. पुलिस वाहनों के अलावा एंबुलेंस के जरिए घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराने के लिए लाने का सिलसिला शुरू हुआ. स्वास्थ्य केंद्र में भी घायलों और उनके स्वजनों की काफी भीड़ लगी रही. वहीं कई घायल गोटेगांव के ही एक निजी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने के लिए पहुंचे.

बालाघाट: खनन के दौरान खदान धसने से बड़ा हादसा, 1 मजदूर की मौत, 2 घायलों का छत्तीसगढ़ के निजी अस्पताल में इलाज जारी

ये यात्री हुए घायल :घटना में जो यात्री घायल हुए हैं, उनमें कई जबलपुर, पिपरिया, नरसिंहपुर सहित आसपास क्षेत्र के हैं. स्वास्थ्य केंद्र में जो घायल इलाज कराने के लिए पहुंचे उनमें नेहा पिपरिया, कलाबाई, रामेश्वरी विश्वकर्मा गोटेगांव, हेमराज विश्वकर्मा, श्रेयांशी विश्वकर्मा, सोम, पुष्पा, भौतिक विश्वकर्मा निवासी गोटेगांव, ओंकार सिंह रिमझा, चोखेलाल पटेल गोटेगांव, सियाबाई पटेल गोटेगांव, रेवती बढ़ैयाखेड़ा, सिमरन जबलपुर, छोटीबाई पटेल पूर्व जबलपुर, घासीराम शहपुरा, खुमान सेन खोबी देवरी, प्रेमवती , दुर्गेश, नीलेश निवासी शहपुरा हैं. इसके अलावा सोमवती, गोविंद सिंह गोटेगांव, मीना गुजराती जबलपुर, आरती ठाकुर नरसिंहपुर, संतोष ठाकुर पुरादफाई, मूलचंद भाट रौंसरा वेदू, रामप्रसाद पटेल वेदू, रामसजीवन पांडे मैहर, दीपक बनवारी पाठा, गुड्डीबाई पाटन, विनीता जबलपुर, सोना रजक गोटेगांव, सौरभ स्वामी बनखेड़ी, शिवानी परिहार कमती, विक्की भेड़ाघाट, मुकेश चौधरी मदार टेकरी, अनीता सेनजबलपुर, ज्ञापी श्रीवास जबलपुर, ललित पटेल चंदलौन आदि भी घायल हैं. वहीं, नरसिंहपुर निवासी एक महिला मुस्कान ठाकुर की मौत हो गई है. (Overloaded bus overturns) (40 passengers injured in bus accident) (100 passengers were in 52 seater bus)

ABOUT THE AUTHOR

...view details