नरसिंहपुर। गोटेगांव-कंजई के पास शनिवार को सड़क हादसा हो गया. एक यात्री बस अनियंत्रित होकर एक खेत में पलट गई. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही गोटेगांव के एक निजी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई. नरसिंहपुर बस सर्विस की बस क्रमांक एमपी 49 पी 0233 जबलपुर से यात्रियों को लेकर गोटेगांव होते हुए नरसिंहपुर तरफ जा रही थी. करीब 52 सीट की क्षमता वाली बस में सौ से अधिक यात्री सवार थे. बस चालक मनमाने ढंग से बस को दौड़ा रहा था.
ड्राइवर ने बस से कंट्रोल खो दिया :बताया जाता है कि जैसे ही बस गोटेगांव के बगतला से लगे ग्राम कंजई के पास पहुंची तो अचानक चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया. बस सड़क से उतरकर किनारे स्थित एक खेत के पास पलट गई. जैसे ही बस पलटी तो यात्रियों में चीख-पुकार शुरू हो गई. जैसे-तैसे यात्री बस से उतरे और मदद के लिए लोगों को आवाज लगाना शुरू किया. जैसे ही घटना की खबर पुलिस को लगी तो मौके पर थाना से बल रवाना हो गया. कुछ घायलों ने ही फोन कर एंबुलेंस को बुलाया. पुलिस वाहनों के अलावा एंबुलेंस के जरिए घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराने के लिए लाने का सिलसिला शुरू हुआ. स्वास्थ्य केंद्र में भी घायलों और उनके स्वजनों की काफी भीड़ लगी रही. वहीं कई घायल गोटेगांव के ही एक निजी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने के लिए पहुंचे.