मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरसिंहपुर में सैनिक सम्मेलन का आयोजन, कोरोना की रोकथाम के लिए दिए गए निर्देश - COVID-19

नरसिंहपुर जिले के पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों से व्यक्तिगत संवाद स्थापित कर उनकी प्रशासनिक एवं व्यक्तिगत समस्याओं को सुना गया. साथ ही COVID-19 के संक्रमण बचाव को लेकर समझाइश दी गई.

नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक की बैठक
नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक की बैठक

By

Published : Sep 29, 2020, 6:45 PM IST

नरसिंहपुर। पुलिस अधीक्षक, अजय सिंह के पहल पर प्रतिमाह सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया जाता है, कर्मचारियों की व्यक्तिगत एवं प्रशासनिक समस्याओं को सुना जाकर उनका निराकरण किया जाता है. इसी क्रम में आज पुलिस कंट्रोल रूम नरसिंहपुर में सैनिक सम्मेलन का आयोजित किया गया, जिसमें जिले के पुलिस अधीक्षक, अजय सिंह, अति पुलिस अधीक्षक, राजेश तिवारी सहित सभी थाना एवं शाखाओं से 10 पुलिस अधिकारी 40 कर्मचारी उपस्थित हुए.

पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा दरबार में उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों से व्यक्तिगत संवाद स्थापित कर उनके कर्तव्य निर्वाहन के दौरान आने वाली समस्याओं को सुना जाकर उनका निराकरण किया गया, साथ ही कुछ कर्मचारियों द्वारा उनके यात्रा भत्ते, अवकाश एवं आवास संबंधी समस्याओं एवं कर्तव्य निर्वाहन के दौरान आने वाली कठानाईयों को बताया गया ,जिनके निराकरण हेतु नियमनुसार कार्रवाई कर तत्काल निराकरण किये जाने हेतु संबंधित को निर्देश दिए गए.

पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने कर्तव्य निर्वाहन को निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ पूर्ण किये जाने एवं थानों एवं कार्यालयों में आने वाले फरियादी एवं शिकायतकर्ता के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए, उसकी समस्याओं को ध्यान से सुनकर उसको पूरा सहयोग प्रदान किए जाने हेतु समझाईश दी गयी.

वर्तमान में COVID-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उसकी रोकथाम के लिए लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करनें हेतु संवेदनशीलता के साथ काम करने हेतु निर्देशित किया गया. पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को भी अपने कर्तव्य के दैरान संक्रमण से बचने हेतु विशेष सर्तकता बरतने हेतु समझाइश दी गयी.

साथ ही निर्देशित किया गया कि संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करें, हमेशा मास्क का उपयोग करे, सोशल डिस्टेंस का पालन करें एवं समय-समय पर अपने हाथ को साबुन अथवा सेनेटाइजर के माध्यम से साफ करते रहें. अपनी एवं अपने परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए सजग एवं सतर्क रहने हेतु निर्देशित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details