नरसिंहपुर। जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है, गोटेगांव तहसील क्षेत्र में एक और कोरोना मरीज मिला है, सोमवार को 22 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई है, जिनमें से सिर्फ एक संदिग्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव है, बाकि सभी की निगेटिव आई है. जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, वो 18 मई को मुंबई से लौटा था, अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है.
नरसिंहपुर में मिला एक और कोरोना मरीज, 18 मई को मुंबई से लौटा था घर - Corona infection in Narsinghpur
नरसिंहपुर जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है, जो 18 मई को मुंबई से अपने घर लौटा था, जिसके बाद अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है.
स्वास्थ्यकर्मी
जिले में सबसे पहला कोरोना मरीज तेंदूखेड़ा तहसील के बिल्थारी गांव में मिला था, इसके बाद दूसरा मरीज करेली में मिला, फिर तीन और मरीज मिले थे, जो पहले मरीज के संपर्क में आए थे, जबकि रविवार को भेजे गए सैंपल में एक भी पॉजिटिव नहीं मिला है.
कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हालांकि, प्रदेश में जो भी नए मरीज मिल रहे हैं, उनमें से ज्यादातर बाहरी राज्यों से आए हुए हैं.
Last Updated : Jun 1, 2020, 3:45 PM IST