नरसिंहपुर। पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर जिले में अवैध कारोबार पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.
इसी क्रम में थाना करेली क्षेत्र से मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जो कि ग्राम देवरी का रहने वाला है, वो श्रीमतीलक्ष्मी अग्रवाल स्कूल के पास गोगावरी के पास अवैध मादक पदार्थ स्मैक बेचने सागर से आने वाला है.
सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशन में पुलिस की एक टीम बनाई गई. बाद में घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सोनू उर्फ उमेश बंसल निवासी देवरी जिला सागर का होना बताया है. उसके कब्जे से 10 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जब्त किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख रूपये है.
अवैध मादक पदार्थ स्मैक का परिवहन करने में इस्तेमाल की जाने वाली बाइक भी जब्त कर ली गई है. उधर पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा गिरफ्तार करने वाली टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है.