नरसिंहपुर। मुंगावली थाना क्षेत्र में दो संदिग्धों ने ग्रामीणों पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे एक ग्रामीण राजेश की मौत हो गई, जबकि दूसरा ग्रामीण विनोद जख्मी है. ग्रामीणों ने एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है, वहीं दूसरे फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है.
ग्रामीणों पर दो युवकों ने चाकू से किया हमला, एक की मौत, एक गंभीर - mungawali police
मुंगावली थाना क्षेत्र में दो संदिग्धों ने ग्रामीणों पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे एक ग्रामीण राजेश की मौत हो गई, जबकि दूसरा ग्रामीण विनोद जख्मी है. ग्रामीणों ने एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है, वहीं दूसरे फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है.
मुंगवली के बचई गांव में रात करीब 10 बजे 2 व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में घूमते ग्रामीणों ने देखा तो ग्रामण पूछताछ करने लगे, इस दौरान ग्रामणों को उन पर शक हुआ, जिस पर ग्रामीणों ने सख्ती दिखाई, जिससे गुस्से में आकर कृष्णकांत पटेल निवासी पनागर ने चाकू से राजेश रैकवार उर्फ भूरा पिता बड्डू रैकवार पर हमला कर दिया. राजेश के पेट में कृष्णकांत ने लगातार 3-4 चाकू से वार किया, जिससे राजेश की मौत हो गई. वहीं विनोद ठाकुर के कंधे पर भी वार किया गया. जिससे उसे 6 टांके आए हैं. जिसके बाद कृष्णकांत पटेल मौके से भाग गया.
दूसरे आरोपी रवि शर्मा निवासी सीहोरा को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस आरोपी कृष्णकांत की तलाश कर रही है. ग्रामीणों का कहना है कि वे दोनों करीब शाम 6 बजे से गांव के आसपास और गांव में घूम रहे थे. उनका इरादा तो मालूम नहीं, लेकिन इनके पास एक बाइक थी. जिससे वे दोनों घूम रहे थे. संदिग्ध लगने पर ग्रामीणों ने उनसे पूछताछ की थी.