नरसिंहपुर।जिला अस्पताल में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक मरीज को समय पर इलाज ना मिलने से उसकी मौत हो गई. परिजन कई बार मिन्नतें करते रहे कि डॉक्टर को बुला दीजिए, लेकिन डॉक्टर समय पर नहीं पहुंचे. जिसके चलते एक मरीज की मौत हो गई. ये मामला नरसिंहपुर जिला अस्पताल का है, जहां पहले तो एंबुलेंस मिलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और फिर उसके बाद जैसे-तैसे जिला अस्पताल पहुंचे तो वहां उन्हें डॉक्टर भी नसीब नहीं हुए. जिसके चलते रमेश के नाम के शख्स ने दम तोड़ दिया. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए लगाए हैं.
नहीं आए 'भगवान', चली गई जान नहीं आए 'भगवान', चली गई जान
मृतक के परिजनों का आरोप है कि करीब एक घंटे तक वो डॉक्टर का इंतजार करते रही. पीलिया की वजह से रमेश को साईंखेड़ा अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया गया था. जहां पहले तो मरीज को अस्पताल लाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा, जैसे-तैसे उसे एंबुलेसं से अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टर नहीं थे. जिस वजह से उसका इलाज नहीं पाया और उसकी मौत हो गई.
पेड वूमेन माया विश्वकर्मा का आरोप है की काफी देर तक 108 एम्बुलेंस वालों ने मामले को टालने की कोशिश की और जिला अस्पताल में समय पर इलाज ना मिलने से और प्रबंधन की लापरवाही के कारण एक परिवार अनाथ हो गया. माया मेहरा गांव में खुद का टेली मेडी क्लिनिक चलाती हैं.