मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधायक की पहल पर अब जल्द बनेगा बरमान चौराहे से नेशनल हाईवे तक का इमलिया मार्ग - Narsinghpur news

नरसिंहपुर जिले के करेली में सबसे महत्वपूर्ण इमलिया सड़क मार्ग के बनाए जाने हेतु विधायक पटेल ने मुख्यमंत्री शिवराज को मिलकर उनकों ज्ञापन सौंपा, जिसमें इस सड़क निर्माण के साथ अन्य मार्गों के निर्माण की भी मांग की गई है.

narsinghpur
narsinghpur

By

Published : Jul 26, 2020, 12:57 PM IST

नरसिंहपुर। विधानसभा क्षेत्र में अनेकों सड़क व सेतु निर्माण के कार्यों हेतु पूर्व राज्य मंत्री व नरसिंहपुर विधायक जालमसिंह पटेल ने अपने भोपाल प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट करते हुए, अपने विधानसभा क्षेत्र नरसिंहपुर के विभिन्न गांवों को एक दूसरे जोड़ने के लिए अनेकों सड़कों व सेतुओं के निर्माण कार्य कराए जाने संबंधी पत्र सौंपा है.

विधायक पटेल का पत्र

विधायक पटेल ने अपने पत्र में लिखा की 'मेरी विधानसभा में पुल एवं सड़कों का निर्माण कराने का कष्ट करें जो निम्नलिखित है- ग्राम सांकल से हीरापुर पहुंचने हेतु नर्मदा नदी पर पुल निर्माण (गुरु गुफा एवं राजा हिरदेशाह की बलिदानी भूमि है), ग्राम सगोंनी (खुर्द) लकड़हाई से मुराच् इमलिया तक 1 किलोमीटर तक सड़क निर्माण, ग्राम सागोनी (खुर्द) लकड़ हाई से धमना तक 2 किलोमीटर सड़क निर्माण, तहसील करेली से इमलिया फोर लाइन तक 2 किलोमीटर सड़क निर्माण, ग्राम सागोनी चोधरी से नया खेड़ा तक 2 किलोमीटर सड़क निर्माण, ग्राम रानीपिंडरई से तिदनी तक 1 किलोमीटर सड़क निर्माण, ग्राम तिदनी से सगोंनी (खुर्द)तक 2 किलोमीटर सड़क निर्माण, ग्राम गिदवानी से भुगवारा तक 2 किलोमीटर संडक निर्माण , ग्राम केरपानी से रम्पुरा तक 2 किलोमीटर सड़क निर्माण ,ग्राम हिरनपुर से बगदरी तक 1,5 किलोमीटर सड़क निर्माण ,ग्राम मुराच से गरारू तक 5 किलोमीटर सड़क निर्माण ग्राम मचवारा से ठेमी तक 2 किलोमीटर सड़क निर्माण, ग्राम सोकलपुर से नर्मदा जी (पतई घाट के सामने) 1 किलोमीटर सड़क निर्माण संबंधी पत्र सौंपा है.

उल्लेखनीय है कि करेली शहर के बरमान चौराहा से लेकर एनएचएआई फोरवे नेशनल हाईवे तक पहुंचने में शुमार इमलिया सड़क बहुत ही महत्वपूर्ण मार्गों में से एक है. ये इमलिया मार्ग करेली से पश्चिम दिशा की ओर जबलपुर, सागर, भोपाल के लिए व पूर्व दिशा की ओर जिला मुख्यालय नरसिंहपुर सहित जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, लखनादौन को लिए जोड़ने के लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण सड़क मार्ग हैं.

यह मार्ग इसलिए भी और अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है कि इसी मार्ग पर नेशनल हाईवे पर कट प्वाइंट बनाया गया हैं और यहां से यात्री बसों का उक्त महानगरों से शहर में प्रवेश करने और निकासी हेतु ये एकमात्र महत्वपूर्ण सड़क मार्ग हैं, जिससे इस मार्ग को मजबूती के बनाए जाने के लिए भी नगरवासी काफी लंबे समय से प्रतीक्षारत रहे हैं, लेकिन अब विधायक पटेल की इस पहल से लोगों को इमलिया सड़क मार्ग के शीध्र व मजबूती से बनने की उम्मीद जाग गई है. उक्त जानकारी विधायक मीडिया प्रभारी भागीरथ तिवारी ने दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details