नरसिंहपुर। विधानसभा क्षेत्र में अनेकों सड़क व सेतु निर्माण के कार्यों हेतु पूर्व राज्य मंत्री व नरसिंहपुर विधायक जालमसिंह पटेल ने अपने भोपाल प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट करते हुए, अपने विधानसभा क्षेत्र नरसिंहपुर के विभिन्न गांवों को एक दूसरे जोड़ने के लिए अनेकों सड़कों व सेतुओं के निर्माण कार्य कराए जाने संबंधी पत्र सौंपा है.
विधायक पटेल ने अपने पत्र में लिखा की 'मेरी विधानसभा में पुल एवं सड़कों का निर्माण कराने का कष्ट करें जो निम्नलिखित है- ग्राम सांकल से हीरापुर पहुंचने हेतु नर्मदा नदी पर पुल निर्माण (गुरु गुफा एवं राजा हिरदेशाह की बलिदानी भूमि है), ग्राम सगोंनी (खुर्द) लकड़हाई से मुराच् इमलिया तक 1 किलोमीटर तक सड़क निर्माण, ग्राम सागोनी (खुर्द) लकड़ हाई से धमना तक 2 किलोमीटर सड़क निर्माण, तहसील करेली से इमलिया फोर लाइन तक 2 किलोमीटर सड़क निर्माण, ग्राम सागोनी चोधरी से नया खेड़ा तक 2 किलोमीटर सड़क निर्माण, ग्राम रानीपिंडरई से तिदनी तक 1 किलोमीटर सड़क निर्माण, ग्राम तिदनी से सगोंनी (खुर्द)तक 2 किलोमीटर सड़क निर्माण, ग्राम गिदवानी से भुगवारा तक 2 किलोमीटर संडक निर्माण , ग्राम केरपानी से रम्पुरा तक 2 किलोमीटर सड़क निर्माण ,ग्राम हिरनपुर से बगदरी तक 1,5 किलोमीटर सड़क निर्माण ,ग्राम मुराच से गरारू तक 5 किलोमीटर सड़क निर्माण ग्राम मचवारा से ठेमी तक 2 किलोमीटर सड़क निर्माण, ग्राम सोकलपुर से नर्मदा जी (पतई घाट के सामने) 1 किलोमीटर सड़क निर्माण संबंधी पत्र सौंपा है.