नरसिंहपुर। जिले में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. हर दिन नए मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं जिले के कलेक्टर वेद प्रकाश ने कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए अधिकारियों को क्षेत्र का लगातार भ्रमण करने, और लोगों से शासन की गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं.
नरसिंहपुर: अधिकारियों ने किया कंटेनमेंट क्षेत्रों का निरीक्षण - Collector Ved Prakash
जिले में कोरोना की रोकथाम को लेकर कलेक्टर ने अधिकारियों को क्षेत्र का लगातार भ्रमण करने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद प्रभारी तहसीलदार और नायब तहसीलदार ने नगर के वार्डों का निरीक्षण किया.
अधिकारियों ने किया कंटेनमेंट क्षेत्रों का निरीक्षण
जिसके बाद कोरोना वायरस की प्रभावी रोकथाम के लिए अधिकारी कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण कर रहे हैं. जिससे किसी प्रकार की कोई लापरवाही ना हो और कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके, इसी क्रम में प्रभारी तहसीलदार नरसिंहपुर नितिन राय और नायब तहसीलदार नरसिंहपुर सोनम मौर्य ने नरसिंहपुर के शिवाजी वार्ड और इंदिरा वार्ड में बनाए गए कंटेनमेंट एरिया का संयुक्त भ्रमण किया. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को कोरोना को लेकर जरुरी निर्देश दिये.