नरसिंहपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और नियंत्रण के लिए जिले में टोटल लॉकडाउन घोषित किया गया है. जिससे कोई भी व्यक्ति दूसरे जिले से न आ पाए. जिससे कोरोना का जिले के अंदर खतरा ना बढ़ सके. इसको लेकर प्रशासन ने जो तैयारी की हैं उसी का जायजा लेने के लिया बुधवार को एसडीएम आरएस राजपूत और तहसीलदार नरसिंहपुर राजेश कुमार मरावी ने तेंदूखेड़ा के सहजपुर नाका और लालपुल चैक पोस्ट का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया.
अधिकारियों ने किया कई चेक पोस्ट का निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश - Vehicle entry into Narsinghpur
नरसिंहपुर में एसडीएम और तहसीलदार ने तेंदूखेड़ा के सहजपुर नाका और लालपुल चेक पोस्ट का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया.
![अधिकारियों ने किया कई चेक पोस्ट का निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश Officers inspected various check posts in Narsinghpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7098853-1054-7098853-1588847922611.jpg)
अधिकारियों ने किया विभिन्न चेक पोस्ट का निरीक्षण
अधिकारियों ने किया विभिन्न चेक पोस्ट का निरीक्षण
बता दें की निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कर्मचारियो को निर्देशित कर कहा की सभी लोग कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों का भली भांति निर्वहन करें. साथ ही उन्होंने कहा कि यहां से निकल रहे सभी लोडिंग व्हीकल की जांच कराई जाए.आवश्यक आवाजाही वाले वाहनों को प्रवेश नहीं करने दें. जिससे जिले को कोरोना मुक्त रखा जा सकता है. और जो लोग आ रहे हैं उनपर ध्यान रखा जाएगा.