मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

NTPC के रेलवे ट्रैक में खुली घटिया निर्माण की पोल, नहीं रखा गया गुणवत्ता का ख्याल - NTPC rail track

NTPC का रेलवे ट्रैक अचानक ढहने की घटना से जिम्मेदारों के घटिया निर्माण कार्य कराने की पोल खोल दी है. वहीं रेल ट्रैक का निर्माण करने वाली कंपनी एसआरसी के अधिकारी भी इस मामले में कुछ भी बयान देने से बच रहे हैं.

Collapsed soil under the rail track
रेल ट्रैक के नीचे ढह गई मिट्टी

By

Published : Oct 9, 2020, 1:51 PM IST

नरसिंहपुर। NTPC के रेल ट्रैक के अचानक ढहने की घटना ने घटिया निर्माण की पोल खोल दी है. हैरत की बात तो यह है कि घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी एनटीपीसी के अधिकारियों को इस घटना की भनक तक नहीं लगी है. मामला जब उजागर हुआ तो तकनीकी अधिकारी मौके पर निरीक्षण के लिए रवाना हुए. वहीं रेल ट्रैक का निर्माण करने वाली कंपनी एसआरसी के अधिकारी भी इस मामले में कुछ भी बयान देने से बच रहे हैं.

गाडरवारा रेलवे स्टेशन से ब्रांच होते हुए एनटीपीसी तक 13 किलोमीटर का रेलवे ट्रैक तैयार किया गया है. जो कई जगह से अचानक धसक गई है. पटरियों के नीचे की मिट्टी अचानक ढहने से एनटीपीसी को भारी नुकसान हुआ है. क्षतिग्रस्त हुई लाइन के कारण एनटीपीसी की लागत बढ़ने के लिए जवाबदेह कौन है, इस पर अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details