मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरसिंहपुर: हथियारों का सौदागर गिरफ्तार, चार पिस्टल बरामद - आरोपी

जिले की पुलिस ने लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए विशेष चेकिंग अभियान के तहत हथियारों का जखीरा पकड़ा है. गोटगांव थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी सरदार सिंह जुनेजा को गिरफ्तार कर लिया है.

हथियारों का सौदागर गिरफ्तार

By

Published : Mar 20, 2019, 12:38 PM IST

नरसिंहपुर। जिले की पुलिस ने लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए विशेष चेकिंग अभियान के तहत हथियारों का जखीरा पकड़ा है. गोटगांव थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी सरदार सिंह जुनेजा को गिरफ्तार कर लिया है.

हथियारों का सौदागर गिरफ्तार


पुलिस को सूचना मिली थी कि हथियार तस्कर झोतेश्वर बायपास पर हथियारों को अवैध तरीके से सप्लाई करते है. पुलिस को ये भी जानकारी मिली थी कि सरदार सिंह जुनेजा इस गिरोह का सरगना है जो खुद पिस्टल बनाने का काम करता है. सरदार सिंह खरगोन जिले के ग्वारी गांव का रहने वाला है और वहीं से हथियार बनाकर दूसरे जिलों में सप्लाई का करता है. आरोपी एक पिस्टल दस से तीस हजार रूपए में बेचते थे.

गोटेगांव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान के तहत दबिश देकर आरोपी को धर दबोचा. आरोपी के सरदार जुनेजा ट्रेन में अपनी सीट के नीचे रखकर पिस्टल ले जा रहा था, जिसे पुलिस ने चेकिंग के दौरान बरामद कर लिया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details