नरसिंहपुर। जिले की गोटेगांव विधानसभा में नर्मदा में नहाने के दौरान एक किशोरी की डूबने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक लड़की अपने परिवार के साथ नर्मदा किनारे गक्कड़ भरता के कार्यक्रम में गई थी, तभी मृतिका अपनी बहन के साथ नर्मदा में स्नान करने के लिये गई थी.
नरसिंहपुरः नर्मदा नदी में नहाने गई किशोरी की गहरे पानी में डूबने से मौत - मप्र समाचार
नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में नर्मदा नदी में स्नान के दौरान एक 16 वर्षीय लड़की की डूबने से मौत हो गई. नाबालिग को डूबता देख वहां मौजूद लोगों उसकी जान बचाने की कोशिश की और अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
नहाने के दौरान नर्मदा में डूबी लड़की का नाम शिवानी (16 वर्ष) है, जो कि मवई पिपरिया की रहने वाली थी. मृतिका नर्मदा नदी किनारे हो रहे गक्कड़ भरता के कार्यक्रम में अपनी मां और 2 बहनों के साथ गई थी, उसी समय मृतिका अपनी बहन के साथ नर्मदा में स्नान करने गई थी, नहाने के दौरान किशोरी गहरे पानी में डूब गई. जानकारी के मुताबिक घटना नर्मदा नदी पर बने पुल के तीसरे पिलर के पास हुई है.
शिवानी को डूबता देख जब उसकी बहन ने मदद के लिये आवाज लगाई जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे बाहर निकाला और अस्पताल भेजा. अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टर ने नाबालिग को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है.