मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP: कमलनाथ-नकुलनाथ के बाद एनपी प्रजापति लापता, शहर में लगे पोस्टर

मध्यप्रदेश में पोस्टर वार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ के लापता होने के पोस्टर लगे थे, अब गोटेगांव विधायक एनपी प्रजापति के लापता होने के पोस्टर वायरल हो रहे हैं.

poster war
पोस्टर पर सियासी घमासान

By

Published : May 21, 2020, 3:35 PM IST

नरसिंहपुर। पोस्टर पर छिंदवाड़ा में हुए सियासी घमासान के बाद अब नरसिंहपुर में लगे लापता विधायक के पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, अब बीजेपी ने गोटेगांव विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति के नाम पर गुमशुदा की तलाश के पोस्टर लगाए हैं. कैलाश सोनी ने कहा कि उनकी सोशल एक्टिविटी इस मुसीबत के दौरान बिल्कुल सुन्न है, वो सत्ता से गायब हो गए हैं. आज जिले को उनकी जब जरूरत है तो वह लापता हैं, ऐसे में उनके पोस्टर लगना वाजिब है.

पोस्टर पर सियासी घमासान

नरसिंहपुर के विधायक जालम सिंह पटेल ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि संक्रमण काल में वो एक भी दिन आपदा प्रबंधन की बैठक में नहीं आए, न ही उनका कोई प्रतिनिधि प्रमुखता से अपनी बात रख सका है. ऐसे हाल में जनता यदि उन्हें ढूंढ़े तो ये स्वाभाविक है. हमेशा ही जनता को जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा रहती है कि मुसीबत के समय वे उनके साथ रहें. ऐसे में जनता से मुसीबत के दौरान दूर होना उनके साथ धोखे के समान है और जिस दिन से वो सत्ता से बेदखल हुए हैं, नरसिंहपुर लौटकर नहीं आए, आगामी दिनों में जनता उनसे इसका हिसाब जरूर मांगेगी.

पोस्टर पर सियासी घमासान मचने के बाद कांग्रेस नेताओं के बचाव में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस केवल जिले की नहीं, बल्कि प्रदेश की चिंता करती है, इसलिए जो नेता जहां हैं, वहीं रहकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष मैथिली शरण तिवारी ने इस मामले पर हैरान करने वाला जवाब देते हुए कहा कि यदि एनपी प्रजापति आते भी तो उन्हें 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन में रहना पड़ता, ऐसे में जनता की सेवा कैसे कर पाते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details