नरसिंहपुर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिया है. पहले शिक्षक घर घर जाकर पढ़ा रहे थे, कोरोना की वजह से अब शिक्षकों ने भी गांव में जाना छोड़ दिया है. जिससे बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है. ऐसे में एक 17 साल की लड़की ज्ञान की नई रोशनी दिखाने का काम कर रही है. नरसिंहपुर के एक छोटे से गांव की 17 साल की निधि नोरियावी पूरे गांव के बच्चों को पढ़ाने में जुटी है.
निधि ने अपने दो कमरे के घर में एक कमरे में पाठशाला खोल दी और खुद की स्कॉलरशिप से जोड़े पैसों से बच्चों के लिए कॉपी, किताब, पेंसिल और जरूरी समान खरीद कर बच्चों को हिंदी, इंग्लिश और गणीत के साथ सामान्य ज्ञान की शिक्षा दे रही है, ताकि वो बड़े होकर अपना भविष्य संवार सकें. खुद निधि 11वीं की छात्रा है, लेकिन उसके हौसले काफी बड़े हैं.