नरसिंहपुर।शासन ने करोड़ों रुपए खर्च कर नल-जल योजना का शुभारंभ कराया गया था, लेकिन ठेकेदारों की मनमानी और अधिकारियों की मिलीभगत के कारण ग्रामीण क्षेत्र में पानी को लेकर समस्या खड़ी हुई है. कहीं पानी की टंकी नहीं बनी है, तो कहीं काम अधूरा है और कहीं लाइन फूटी पड़ी है. पानी न होने के कारण पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है. इन्हीं समस्याओं से निजात दिलाने की दिशा में शासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में नए तरीके से टेंडर जारी करते हुए पाइप लाइन डाले जाने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें:सीधी: नल जल योजना के तहत हो रहे कार्य में भ्रष्टाचार की शिकायत