मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरसिंहपुर के नए कलेक्टर ने किया कलेक्ट्रेट का निरीक्षण, अधिकारियों से ली जानकारी - Narsinghpur

नरसिंहपुर जिले के नवागत कलेक्ट्रेट वेदप्रकाश ने पदभार ग्रहण किया. इसके बाद कलेक्ट्रेट नरसिंह भवन के विभिन्न विभागों के कार्यालयों और कलेक्टर कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया.

The new collector inspected the collectorate
नवागत कलेक्टर ने किया कलेक्ट्रेट का निरीक्षण

By

Published : Jun 9, 2020, 5:32 PM IST

नरसिंहपुर।नवागत कलेक्टर वेदप्रकाश ने पदभार ग्रहण करने के बाद कलेक्ट्रेट नरसिंह भवन के विभिन्न विभागों के कार्यालयों और कलेक्टर कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने कलेक्ट्रेट के भू-तल, प्रथम और द्वितीय तल पर स्थित कार्यालयों का निरीक्षण भी किया. साथ ही प्रभारी, अधिकारियों से विभागीय और संबंधित शाखाओं की जानकारी ली.
कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि, आबकारी, अंत्यावसायी आदि से संबंधित कार्यालयों, मीटिंग हॉल, एनआईसी- वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष, कलेक्टर न्यायालय, जिला शहरी विकास अभिकरण, अपर कलेक्टर कक्ष, नजूल, वित्त समेत विभिन्न शाखाओं और कक्षों का मुआयना किया और जानकारी ली. इस मौके पर अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत केके भार्गव, करेली एसडीएम संघमित्रा बौद्ध, संयुक्त कलेक्टर जीसी डेहरिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
कोविड- 19 एवं उपार्जन की जानकारी ली

नए कलेक्टर वेदप्रकाश ने कलेक्ट्रेट के निरीक्षण के बाद जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव और उपार्जन से संबंधित अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details