मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नेशनल लोक अदालत का आयोजन, आपसी सहमति से मामलों का निपटारा - विद्युत विभाग

नरसिंहपुर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें कई मामलों में आपसी सहमति से निराकरण किया गया.

National Lok Adalat was organized in Narsinghpur
नेशनल लोक अदालत का आयोजन

By

Published : Feb 8, 2020, 11:19 PM IST

Updated : Feb 8, 2020, 11:35 PM IST

नरसिंहपुर। जिले में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया. अदालत में आपसी सहमति से मामलों का निराकरण किया गया. इस अवसर पर एमपीबी बैंक, नगर पालिका और समस्त विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.

नेशनल लोक अदालत का आयोजन

इन मामलों का किया गया निराकरण

नेशनल लोक अदालत में विद्युत विभाग से संबंधित बिजली बिलों का निपटारा किया गया. बैंकों से संबंधित प्रकरणों का निपटारा किया गया. नगर पालिका से संबंधित समस्याओं का नेशनल लोक अदालत में निराकरण किया गया और परिवारिक विवाद से प्रकरणों आपसी सहमति से निराकरण किया गया. वही संपत्ति से संबंधित विवादों का भी निराकरण किया गया.

अपर जिला जज सचिव संजय कुमार गुप्ता ने कहा की लोक अदालत में जहां आपसी सहमति से मामले निपटते हैं. वहीं हमेशा के लिए पक्षकारों के बीच रिश्ते भी बन जाते हैं. लोक अदालत को एक महत्वपूर्ण कड़ी बताते हुए कहा कि समाज के हर तबके से सहयोग की अपेक्षा की जाती है. लोक अदालत में 23 खंडपीठ का गठन किया गया था. जिसमें प्री लिटिगेशन के 441 प्रकरण और न्यायालय में लंबित 186 प्रकरण सहित कुल 627 प्रकरणों का निराकरण किया गया.

Last Updated : Feb 8, 2020, 11:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details