नरसिंहपुर/सीहोर।गोटेगांव व नरसिंहपुर के बीच रविवार देर रात सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई. अग्रवाल परिवार करेली से लौट रहा था, तभी रास्ते में ये हादसा हो गया. घटना में गंभीर रूप से घायल हुए उनके दो नाती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार पाटन निवासी अग्रवाल परिवार के संदीप ट्रेडर्स के संचालक संजय अग्रवाल, उनके भाई संदीप अग्रवाल एक कार से अपने पिता ओंकार प्रसाद अग्रवाल को लेने गए थे. रविवार रात 9:30 बजे दोनों पुत्र अपने पिता को लेकर लौट रहे थे. हादसे में कार चला रहे नाती हनी अग्रवाल और यश को गंभीर चोट आई हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पाटन में सोमवार को तीनों मृतकों का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
आष्टा के पास बस में घुसा तूफान वाहन :सीहोर जिले के रविवार शाम 7 बजे जावर थाना अंतर्गत इंदौर-भोपाल हाईवे पर सोल रिसोर्ट के पास सहकारिता विभाग के कर्मियों की एक तूफान गाड़ी बस से में पीछे से घुस गई. इसमें तूफान में सवार सभी सहकारिता विभाग के 12 कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को 108 वाहनों से सिविल अस्पताल आष्टा लाया गया. यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय सीहोर एवं भोपाल रेफर किया गया गया. घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी मोहन सारवान, नायब तहसीलदार अतुल शर्मा मौके पर पहुंचे.