मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तिरंगा यात्रा पर निकलीं 'बुलेट रानी', नरसिंहपुर में जोरदार स्वागत, लोगों में जगा रहीं देश प्रेम - 75वां स्वतंत्रता दिवस

बुलेट रानी के नाम से मशहूर राजलक्ष्मी मंडा इस समय तिरंगा यात्रा पर हैं. वह मदुरई से मनाली अटल टर्मिनल तक बुलेट से जा रही है. इस दौरान नरसिंहपुर में लोगों द्वारा उनका जमकर स्वागत किया गया.

tiranga yatra
तिरंगा यात्रा पर निकलीं 'बुलेट रानी'

By

Published : Aug 11, 2021, 9:45 PM IST

नरसिंहपुर।आजादी के अमृत महोत्सव को उत्सव पूर्वक मनाने और राष्ट्रीय एकता, अखंडता और भाईचारे को देशभर में एक सूत्र में पिरोने के उद्देश्य से तिरंगा यात्रा शुरू की गई है. मदुरई से मनाली अटल टर्मिनल तक यह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. 8 अगस्त से शुरू हुई तिरंगा यात्रा बुधवार को नरसिंहपुर पहुंची, जहां उसका जोरदार स्वागत किया गया. तिरंगा यात्रा की सबसे खास बात महिला सशक्तिकरण की पहचान बन चुकीं और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुकीं राजलक्ष्मी मंडा हैं. जिन्हें भारत में बुलेट रानी के नाम से भी जाना जाता है.

तिरंगा यात्रा पर निकलीं 'बुलेट रानी'

तिरंगा एकता यात्रा उनके नेतृत्व में लीगल रेस काउंसिल इंडिया द्वारा की जा रही है. जिसका मुख्य उद्देश्य भारत की अनेकता में एकता का प्रचार-प्रसार करना, और आजादी के 75वें वर्ष को अमृत उत्सव के तहत मनाने के लिए जन जागृति फैलाना है. मीडिया से बात करते हुए राजलक्ष्मी ने कहा कि 4450 किलोमीटर की इस यात्रा में तिरंगे का मान और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आजादी के महोत्सव के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है. इस स्वतंत्रता दिवस को देश का हर नागरिक त्यौहार उत्सव के रूप में मनाए, यही इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है.

अनूपपुर की बेटी चम्पा सिंह करेंगी PM मोदी से संवाद, कल होगा विशेष कार्यक्रम का आयोजन

बता दें, लीगल रेस काउंसिल इंडिया की जनरल सेक्रेटरी राजलक्ष्मी मंडा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड सहित कई रिकॉर्ड अपने नाम करा चुकी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह द्वारा भी उन्हें सम्मानित किया जा चुका है. पूर्व में भी वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय यात्रा के लिए जन जागरण यात्रा निकाल चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details