नरसिंहपुर।नरसिंहपुर में नर्मदा नदी के बरमान घाट पर लगने वाले ऐतिहासिक मेले में बरसों से चली आ रही परंपरा आज भी जीवित है. मेले में दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं. इस दौरान राजनीतिक पार्टियों के पंडाल आमने-सामने लगते हैं. इस बार भी पंडाल लगाए गए. इस दौरान दोनों दलों के नेताओं ने एक-दूसरे दलों पर जमकर आरोप लगाए. कांग्रेस ने जहां शंकराचार्यों के अपमान का मु्द्दा उठाया तो बीजेपी ने कांग्रेस पर हिंदुओं के अपमान का मुद्दा उठाया.
एक-दूसरे दलों पर आरोप :कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत सहित कांग्रेस नेता मनोहरलाल साहू ने बीजेपी पर आरोपों की बौछार की तो कांग्रेस ने भी बीजेपी पर जोरदार कटाक्ष किए. दोनों दलों के बीच तीखी नोकझोंक सुनने के लिए लोग भी उपस्थित हुए. पुरानी परंपरा को लेकर नर्मदा तट के किनारे एक और बीजेपी का पंडाल लगा तो दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी का पंडाल. दोनों पार्टियों के नेता अपनी-अपनी बात को लेकर एक दूसरे पर कटाक्ष करते रहे और लोग मजे लेते रहे. आजकल अयोध्या का मामला गर्म है. इसलिए इसी मुद्दे पर आरोपों का दौर चला.