नरसिंहपुर।जिले में ब्रह्मा की तपोभूमि बरमान घाट पर मकर संक्रांति के अवसर पर एक महीने तक लगने वाले एतिहासिक बरमान मेले का उद्घाटन पंचायत विकास और श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने किया. मेले के उद्घाटन में सांसद कैलाश सोनी, विधायक विश्वनाथ प्रताप सिंह और महेन्द्र नागेश हुए शामिल हुए. मेले में मीडिया से चर्चा के दौरान मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा सभी जनप्रतिनिधि मेले को निर्विघ्न सम्पन्न कराने मां नर्मदा से प्रार्थना करने आते हैं. ये व्यवसाय नहीं, विरासत का मेला है.
कांग्रेस पर की टिप्पणी :कांग्रेस के अयोध्या न जाने के मामले में प्रहलाद पटेल ने कहा कि वह किसी नकारात्मकता में नहीं पड़ते. प्रधानमंत्री ने आज से सनातन का संकल्प व्यक्त किया, जिसे लेकर हम गौरवान्वित हैं. विवेकानंदजी की 21वीं सदी की भविष्यवाणी सच साबित हो रही है. सांस्कृतिक विरासत सिर्फ नारों से नहीं, संस्कारों से बनती है. ये युवाओं को सीखने की जरूरत है. इसके साथ ही पटेल ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं. अगर युवा संस्कारी हो जाएंगे तो आने वाली पीढ़ी भी संस्कारी हो जाएगी.