मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नाबालिग से छेड़छाड़ के बाद परिजन शिकायत करने पहुंचे थाने, पुलिस ने नहीं दर्ज किया मामला, SP के आदेश पर हुई कार्रवाई - नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़

नरसिंहपुर के कठौतिया गांव की नाबालिग बच्ची के साथ कुछ आरोपियों ने छेड़छाड़ की कोशिश की. मामले की शिकायत करने पर पहले पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. एसपी के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू की.

नाबालिग के छेड़छाड़
नाबालिग के छेड़छाड़

By

Published : Oct 5, 2021, 10:59 PM IST

नरसिंहपुर।देशभक्ति और जनसेवा का नारा देने वाली पुलिस के दामन पर एक बार फिर दाग लगते नजर आ रहे हैं. मामला करेली थाना से संबंधित है, जहां नरसिंहपुर के कठौतिया गांव की नाबालिग बच्ची को कुछ आरोपी अगवा कर ले गए, और उसके साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की. हालांकि बच्ची के चिल्लाने पर आरोपी उसे छोड़कर भाग गए. वहीं जब बच्ची ने अपनी आपबीती परिजनों को सुनाई, तो वह फौरन मामले की शिकायत करने करेली थाने पहुंचे. लेकिन वहां पुलिस ने एक न सुनी, उल्टा परिजनों पर ही गंभीर आरोप लगा दिए.

पुलिस नहीं दर्ज कर रही थी शिकायत

परिजनों ने आरोप लगाया है कि थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने आरोपियों के रसूख के चलते मामला वापस लेने का दबाव बनाया. वहीं गांव के सरपंच एवं परिजनों द्वारा रिपोर्ट दर्ज करने की बात कहे जाने पर पुलिस द्वारा उनके साथ अभद्रता की गई. इसके बाद यह मामला पुलिस अधीक्षक तक पहुंचा. जिसके बाद कोतवाली थाने में आरोपी सूरज और सोनम जाटव के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कर धारा-363, 364, 354 और पाक्सो एक्ट के तहत मर्ग कायम किया.

शादी के बाद पत्नी की कौन-सी जरूरत नहीं हुई पूरी, जो उसने पति के खिलाफ कर दिया केस

TI-ASI के खिलाफ कार्रवाई की मांग

पुलिस के अनुसार, यह लोग इस नाबालिग लड़की को कई दिनों से फोन पर परेशान कर रहे थे. एवं बाद में इसका अपहरण कर कठौतिया से दूर ले गए, जहां उसके साथ छेड़छाड़ की घटना की. मामले में परिजनों और सरपंच द्वारा एसपी को लिखित शिकायत की गई है. जिसमें आरोपियों के साथ-साथ करेली थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा और थाने में पदस्थ एएसआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details