नरसिंहपुर।देशभक्ति और जनसेवा का नारा देने वाली पुलिस के दामन पर एक बार फिर दाग लगते नजर आ रहे हैं. मामला करेली थाना से संबंधित है, जहां नरसिंहपुर के कठौतिया गांव की नाबालिग बच्ची को कुछ आरोपी अगवा कर ले गए, और उसके साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की. हालांकि बच्ची के चिल्लाने पर आरोपी उसे छोड़कर भाग गए. वहीं जब बच्ची ने अपनी आपबीती परिजनों को सुनाई, तो वह फौरन मामले की शिकायत करने करेली थाने पहुंचे. लेकिन वहां पुलिस ने एक न सुनी, उल्टा परिजनों पर ही गंभीर आरोप लगा दिए.
पुलिस नहीं दर्ज कर रही थी शिकायत
परिजनों ने आरोप लगाया है कि थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने आरोपियों के रसूख के चलते मामला वापस लेने का दबाव बनाया. वहीं गांव के सरपंच एवं परिजनों द्वारा रिपोर्ट दर्ज करने की बात कहे जाने पर पुलिस द्वारा उनके साथ अभद्रता की गई. इसके बाद यह मामला पुलिस अधीक्षक तक पहुंचा. जिसके बाद कोतवाली थाने में आरोपी सूरज और सोनम जाटव के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कर धारा-363, 364, 354 और पाक्सो एक्ट के तहत मर्ग कायम किया.