नरसिंहपुर।तेंदूखेड़ा विधानसभा का एक गांव ऐसा जहां के लोग जान जोखिम में डालकर लकड़ी से निर्मित पुल को पार कर तेंदूखेड़ा शहर पहुंचते हैं. तेंदूखेड़ा तहसील से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर बसे ग्राम पंचायत बंधी के टपरिया टोला गांव की आबादी लगभग 300 के करीब है और इस टोला में बसे लोगों का शहर जाने का एकमात्र रास्ता है जिसमें एक नाले को पार करना पड़ता है और बारिश के मौसम में इन लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर इस नाले को पार करके अपनी जरूरत पूरी करने का सामान लेने के लिए तेंदूखेड़ा जाना पड़ता है. आजादी के बाद से लेकर अभी तक इन लोगों को ना तो शहर जाने के लिए पक्की सड़क नसीब है और ना ही कोई ऐसा रास्ता जिससे आसानी से शहर जाया जा सके.
मजबूरी में नाला पार कर रहे लोग: गांव के ही रहने वाले राजेश पटेल बताते हैं कि बरसात में आने-जाने वालों के लिए यही लकड़ी का पुल इसी से जाना पड़ता है. कई सालों से इसी जरिए निकलना पड़ रहा है. विधायक कलेक्टर को इससे अवगत कराया गया है लेकिन कोई ध्यान नहीं दे. ग्रामीण नारायण सिंह लोधी ने बताया कि प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा कई बार इसके लिए आवेदन दिया गया है. मजबूरी में खुद जुगाड़ के माध्यम से नाला पार करना पड़ता है. जब कोई बीमार हो जाता है तो और समस्याएं होती हैं.