नरसिंहपुर। जिले के करेली थाना अंतर्गत शिक्षिका की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. सरपंच के पुत्र ने गांव में शासकीय स्कूल में तैनात शिक्षिका की हत्या की. बताया जा रहा है कि हत्या का कारण शिक्षिका द्वारा युवक को ब्याज पर 45 हजार रुपये देना है. हत्या की वारदात 15 अक्टूबर की है. महादेव वार्ड करली में सुनीता सोनी पति संतोष सोनी (48) की उसी के घर पर हत्या की गई. पुलिस को सूचना मिली थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने हत्या की है. इस मामले में थाना प्रभारी आशीष धुर्वे के नेतृत्व में टीम बनाई गई. जांच में पाया गया कि नजदीकी ग्राम छीतापार के सरपंच का पुत्र अभिनेंद्र यादव उर्फ बबलू यादव पिता मानक लाल (47) ने हत्या की. Narsinghpur Teacher Murder
सख्ती करने पर स्वीकारी वारदात :सरपंच पुत्र अभिनेंद्र यादव उर्फ बबलू के मृतिका से पारिवारिक संबंध थे. उसका शिक्षिका के घर अक्सर आना-जाना होता था. इसी संदेह के आधार पर बबलू यादव से पुलिस ने पूछताछ की. सख्ती करने पर युवक ने अपना अपराध कबूल करते हुए लोहे के खल से हत्या करना स्वीकार किया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र पटेरिया और थाना प्रभारी आशीष धुर्वे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी ने शिक्षिका की हत्या इसलिए की, क्योंकि उसने ब्याज पर रकम उधार ली थी. Narsinghpur Teacher Murder