नरसिंहपुर।आयुष विभाग की जीवन अमृत योजना के अंतर्गत नरसिंहपुर जिले में त्रिकटु काढ़े का वितरण निरंतर किया जा रहा है. स्थानीय विधायक जालम सिंह पटेल द्वारा सुभाष चौक से शहरवासियों को रोग प्रतिरोधक शक्ति मजबूत करने इस काढ़े का वितरण किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ लें और अपनी इम्युनिटी बढ़ाएं. इसके लिए लोगों को जागरूक करते हुए इसके बनाने और लेने की विधि भी बताई गई.
नरसिंहपुर विधायक ने किया त्रिकटु काढ़े का वितरण, लोगों को इसके फायदे भी बताए - त्रिकटु काढ़े का वितरण
आयुष विभाग की जीवन अमृत योजना के अंतर्गत नरसिंहपुर जिले में त्रिकटु काढ़े का वितरण निरंतर किया जा रहा है. स्थानीय विधायक जालम सिंह पटेल द्वारा सुभाष चौक से शहरवासियों को रोग प्रतिरोधक शक्ति मजबूत करने इस काढ़े का वितरण किया गया.
![नरसिंहपुर विधायक ने किया त्रिकटु काढ़े का वितरण, लोगों को इसके फायदे भी बताए Narsinghpur MLA distributes decoction made from medicines](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7189356-1009-7189356-1589430350083.jpg)
जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर सुरत्ना सिंह चौहान ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के 3 लाख लोगों को इसका लाभ देने के बाद अब शहरी क्षेत्रों में 14 टीम के साथ 50 ग्राम के पैकेट डोर टू डोर दिए जा रहे हैं. प्रत्येक दिन के डाटा की एंट्री सार्थक एप द्वारा डायरेक्ट फील्ड की जा रही है.
बता दें कि प्रदेश में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. पूरे मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4173 तक पहुंच गई है. वहीं पूरे देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 78003 हो गई है. जिसे देखते हुए आयुष विभाग की जीवन अमृत योजना के तहत लोगों को आयुर्वेदिक त्रिकटु काढ़े का वितरण किया जा रहा है, जिससे लोग अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकें और कोरोना जैसे महामारी से लड़ सकें.