मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नाबालिग लड़की को अगवा कर ठाणे में रेप, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद पीड़ित को किया बरामद, आरोपी को दबोचा - kidnapping of minor girl

नरसिंहपुर की तेंदूखेड़ा पुलिस ने किडनैप नाबालिग लड़की को महाराष्ट्र से बरामद कर लिया है. और आरोपी अजीत यादव को गिरफ्तार किया है. बता दें आरोपी अजीत लड़की को झांसा देकर महाराष्ट्र ले गया था और उसकी मजबूरी का फायदा उठाकर उसने उसका रेप किया.फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी है.

minor girl kidnapped and raped in Thane
नाबालिग लड़की को अगवा कर ठाणे में रेप

By

Published : Jun 22, 2021, 1:29 PM IST

नरसिंहपुर। जिले की तेंदूखेड़ा पुलिस ने किडनैप नाबालिग लड़की को बरामद करने में सफलता हासिल की है. दरअसल अजीत यादव नाम का आरोपी नाबालिग लड़की को झांसा देकर महाराष्ट्र के ठाणे ले गया और वहां ले जाकर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. फरवरी 2021 से अपहृत लड़की के परिजन परेशान थे. पुलिस से परिजनों ने लड़की को खोजने की गुहार लगाई. जिस पर एसपी विपुल श्रीवास्तव ने संज्ञान लेते हुए एक टीम का गठन किया, और जांच के बाद टीम को ठाणे भेजा. जहां से पुलिस ने लड़की को बरामद किया और आरोपी अजीत को दबोच लिया.फिलहाल पुलिस ने आरोपी पर रेप और पाक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है.

एसपी ने गठित की थी टीम

थाना प्रभारी तेन्दूखेडा श्रगेश राजपूत, उप निरीक्षक अक्रजय धुर्वे, उप निरीक्षक रुचिका सूर्यवंशी, महिला आरक्षक शोभा पूर्विया, आरक्षक मदन पटेल, आरक्षक अरविन्द शर्मा और आरक्षक लखनलाल की टीम एसपी ने गठित की थी. जिसने जांच के हर पहलू पर ध्यान देकर धीरे धीरे आरोपी तक पहुंचने के सबूत जुटाए और पाया कि लड़की के द्वारा महाराष्ट्र के ठाणे में कियोस्ट सेंटर से पैसे का लेन-देन हुआ है.ये पता लगते ही टीम ठाणे रवाना हुई और आरोपी अजीत के घर से लड़की को बरामद किया गया.

कामयाबी को इनाम

एसपी विपुल श्रीवास्तव ने लड़की को बरामद करने में सक्रिय भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मियों को इनाम देने की घोषणा की है. उनका कहना है कि लड़की को तत्परता दिखाते हुए टीम ने बरामद किया और आरोपी को दबोचा इसलिये इनाम के पुलिसकर्मी हकदार हैं.

राजधानी एक बार फिर शर्मसार, हैदराबाद से भोपाल बुलाकर नाबालिग से रेप, आरोपी फरार

आरोपी ने स्वीकारा गुनाह

यूपी के भदोही के नथईपुर के रहने वाले आरोपी अजीत यादव ने पहले लड़की को बहलाया और फिर दरिंदगी को अंजाम दिया. आरोपी से पूछताछ में उसने अपने गुनाह को स्वीकारा है. पुलिस ने भी आरोपी पर रेप, पाक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details