मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरसिंहपुर में बारिश का कहर जारी, कई जिलों से टूटा संपर्क - Narsinghpur lost contact

नरसिंहपुर में लगतार बारिश के बाद से जहां लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है वहीं यातायात भी प्रभावित हुआ है. यातायात प्रभावित होने से नरसिंहपुर का संपर्क रायसेन, बालाघाट, छिंदवाड़ा से टूट गया है. पढ़िए पूरी खबर...

narmada overflow due to rain
बारिश से उफान पर नर्मदा

By

Published : Aug 29, 2020, 9:39 PM IST

नरसिंहपुर। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद से ही प्रदेश भर में भारी बारिश का कहर जारी है. नरसिंहपुर जिले में भी तेज बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. नर्मदा नदी खतरे के निशान के ऊपर से बह रही है. जिससे छोटे नदी-नाले उफान पर आ गए हैं और यातायात प्रतिबंधित हो गया है. ऐसे में प्रशासन ने एहतियात के तौर पर कंट्रोल रूम नंबर जारी कर दिये हैं.


सुरक्षा के लिहाज से जगह-जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. तेज बारिश के बाद नरसिंहपुर का रायसेन, बालाघाट, छिंदवाड़ा जिलों से संपर्क टूट गया है. कई जगहों पर पुलिया बह गई हैं तो कई जगहों पर नदी नाले उफान होने के कारण यातायात प्रतिबंधित हो गया है.

पिछले 24 घंटों की तेज बारिश से जिले के निचले इलाकों में पानी भराव की स्थिति आयी है. वहीं जिले का प्रशासन निचले इलाकों में निगरानी बनाए हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details