नरसिंहपुर। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद से ही प्रदेश भर में भारी बारिश का कहर जारी है. नरसिंहपुर जिले में भी तेज बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. नर्मदा नदी खतरे के निशान के ऊपर से बह रही है. जिससे छोटे नदी-नाले उफान पर आ गए हैं और यातायात प्रतिबंधित हो गया है. ऐसे में प्रशासन ने एहतियात के तौर पर कंट्रोल रूम नंबर जारी कर दिये हैं.
नरसिंहपुर में बारिश का कहर जारी, कई जिलों से टूटा संपर्क
नरसिंहपुर में लगतार बारिश के बाद से जहां लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है वहीं यातायात भी प्रभावित हुआ है. यातायात प्रभावित होने से नरसिंहपुर का संपर्क रायसेन, बालाघाट, छिंदवाड़ा से टूट गया है. पढ़िए पूरी खबर...
बारिश से उफान पर नर्मदा
सुरक्षा के लिहाज से जगह-जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. तेज बारिश के बाद नरसिंहपुर का रायसेन, बालाघाट, छिंदवाड़ा जिलों से संपर्क टूट गया है. कई जगहों पर पुलिया बह गई हैं तो कई जगहों पर नदी नाले उफान होने के कारण यातायात प्रतिबंधित हो गया है.
पिछले 24 घंटों की तेज बारिश से जिले के निचले इलाकों में पानी भराव की स्थिति आयी है. वहीं जिले का प्रशासन निचले इलाकों में निगरानी बनाए हुए हैं.