नरसिंहपुर।जिले में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित मामला सामने नहीं आया है. नरसिंहपुर जिला पूरे मध्यप्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाए रखा है, जिसका पूरा श्रेय जिला प्रशासन को जाता है. जिला प्रशासन ने सबसे पहले जिले में टोटल लॉकडाउन घोषित किया था, जिसका कड़ाई से पालन कराया गया. नरसिंहपुर जिले की सीमाएं कोरोना संक्रमित जिले से जुड़ी हुई हैं, इसके बावजूद जिला प्रशासन की सूझबूझ और जनता के सहयोग से यहां कोरोना वायरस से संक्रमित मामला सामने नहीं है.
नरसिंहपुर जिला कोरोना संक्रमण से है दूर, जनता के सहयोग ने कर दिया कमाल - Narsinghpur Collector Deepak Saxena
नरसिंहपुर जिले में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित मामला सामने नहीं आया है, जिसका पूरा श्रेय जिला प्रशासन को जाता है. नरसिंहपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि जनता ने लॉकडाउन का पूरा सपोर्ट किया है, इसमें जनता को काफी परेशानी हुई है, लेकिन उनके ही अनुशासन से अभी तक सब कुछ नियंत्रण में है.
नरसिंहपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि नरसिंहपुर जिले में 22 मार्च से ही टोटल लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. साथ ही जनता ने भी भरपूर सहयोग किया है. जिससे मध्यप्रदेश में नरसिंहपुर चर्चा का विषय बना हुआ है. कलेक्टर ने कहा कि जनता ने लॉकडाउन का पूरा सपोर्ट किया है, इसमें जनता को काफी परेशानी हुई है, लेकिन उनके ही अनुशासन से अभी तक सब कुछ नियंत्रण में है.
वहीं नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल ने भी कहा कि नरसिंहपुर जिला कोरोना संक्रमित जिलों की सीमाओं से जुड़ा है, इसके बावजूद भी जिले में कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं है, ये सब जनता के अनुशासन और प्रशासन की मेहनत से ही सम्भव हो सका है.