नरसिंहपुर।32 वर्षीय युवक नितिन पटेल को देर रात 7 लोगों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. आरोपियों का मृतक युवक से रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. हत्या को अंजाम देने के बाद से सभी आरोपी फरार हैं. परिजन और स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलसि ने घायल नितिन को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेज दिया. डॉक्टरों ने इलाज के दौरान युवक को मृत घोषित कर दिया. नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव थाना के गांव राखी की घटना है.
पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी: बताया जा रहा है कि देर रात युवक के घर में 7 लोग घुसे. उसके बाद फरसा सहित धारदार हथियार से 32 वर्षीय युवक नितिन पटेल की हत्या कर दी. इस हत्या के पीछे रुपये के लेन देन का मामला बताया जा रहा है. परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.