मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

7 आरोपियों ने घर में घुस कर युवक पर किया जानलेवा हमला, अस्पताल में मौत - mp narsinghpur news

नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव थाना के गांव राखी में एक युवक की हत्या कर दी गई. इस हत्या की घटना को 7 लोगों ने अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Narsinghpur and Indore crime news
नरसिंहपुर और इंदौर क्राइम न्यूज

By

Published : May 11, 2023, 5:16 PM IST

नरसिंहपुर में युवक की हत्या

नरसिंहपुर।32 वर्षीय युवक नितिन पटेल को देर रात 7 लोगों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. आरोपियों का मृतक युवक से रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. हत्या को अंजाम देने के बाद से सभी आरोपी फरार हैं. परिजन और स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलसि ने घायल नितिन को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेज दिया. डॉक्टरों ने इलाज के दौरान युवक को मृत घोषित कर दिया. नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव थाना के गांव राखी की घटना है.

पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी: बताया जा रहा है कि देर रात युवक के घर में 7 लोग घुसे. उसके बाद फरसा सहित धारदार हथियार से 32 वर्षीय युवक नितिन पटेल की हत्या कर दी. इस हत्या के पीछे रुपये के लेन देन का मामला बताया जा रहा है. परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Must Read : ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर में पिस्टल के साथ दो युवक गिरफ्तार

इंदौर में पिस्टल के साथ दो युवक गिरफ्तार:इंदौर के एमआईजी पुलिस ने दो युवकों को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ की तो उनका कहना था कि वह रतलाम के रहने वाले हैं. वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस ने रतलाम के यश और राकेश के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई किया है, तो वहीं उनके आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि वे किसी गतिविधि को अंजाम देने के फिराक में थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details