नरसिंहपुर। पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 6 करोड़ की साइबर ठगी के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से एक गाड़ी, कई एटीएम कार्ड, सिम कार्ड और 2,82,000 की राशि को सीज किया गया है. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
Narsinghpur Crime News: अंतर्राष्ट्रीय साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने 6 आरोपियों को पकड़ा - Madhya Pradesh News
अंतर्राष्ट्रीय साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
![Narsinghpur Crime News: अंतर्राष्ट्रीय साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने 6 आरोपियों को पकड़ा Narsinghpur Crime News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1200-675-18545621-thumbnail-16x9-jj.jpg)
फेसबुक के माध्यम से करते थे ठगीः जानकारी के अनुसार पकड़े गए ठग फेसबुक के माध्यम से भोले-भाले लोगों को साइबर ठगी के इस खेल में शामिल करते थे और व्हाट्सएप के जरिए उन्हें साइबर ठगी करने की ट्रेनिंग दी जाती थी. इन ठगों का नेटवर्क मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, झारखंड सहित अन्य राज्यों के साथ-साथ कनाडा, थाईलैंड सहित कई देशों में फैला हुआ है. वहीं, इस मामले की जांच के दौरान पुलिस को जिले में लगभग 35 बैंक खातों के बारे में जानकारी मिली है, जो फर्जी तरीके से नरसिंहपुर के स्थानीय लोगों के नाम पर या तो उन्हें लालच देकर या फिर धोखे से खुलवाए गए, जिनमें ऑनलाइन ठगी के पैसों का ट्रांजैक्शन किया जाता था और फिर एटीएम के माध्यम से उन पैसों को निकाल लिया जाता था, जो हवाला के जरिए कई राज्यों तक पहुंचता था. पुलिस के मुताबिक अभी जो सफलता मिली है इसमें लगभग 7 हजार लोगों की पहचान की गई है जिनसे कई करोड़ों के फर्जी लेन-देन और ऑनलाइन साइबर ठगी हुई है.
6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तारः इस मामले को लेकर एसपी अमित कुमार ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि देशभर में इस गिरोह के कई सदस्य हैं, जो साइबर क्राइम को अंजाम देते थे.