मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Narsinghpur Crime News: चरित्र संदेह में पति ने की पत्नी की हत्या, हाथ पैर बांधकर नर्मदा नदी में फेंका, अब गिरफ्तार - चरित्र संदेह में पति ने की पत्नी की हत्या

नरसिंहपुर में पुलिस ने गुत्थी सुलझाते हुए एक पति की गिरफ्तारी की है, जिसने पत्नी को चरित्र संदेह में अपने भाई के साथ मिलकर हाथ-पैर बांधकर नर्मदा नदी में फेंक दिया था. Narsinghpur Crime News

Narsinghpur husband killed wife
नरसिंहपुर पति ने की पत्नी की हत्या

By

Published : Sep 5, 2022, 3:07 PM IST

Updated : Sep 5, 2022, 6:00 PM IST

नरसिंहपुर। चरित्र संदेह को लेकर एक पति ने अपनी पत्नी के हाथ पैर बाँधकर उसे जिंदा नर्मदा नदी में फेंक दिया था, जिसके बाद पत्नी की मौत हो गई थी. फिलहाल ब्लाइंड मर्डर मामले को पुलिस ने 5 दिन में सुलझाने में सफलता हासिल की है. बता दें कि शव के शिनाख्त के बाद आरोपी की गिरफ्तारी की जा चुकी है. Narsinghpur Crime News

चरित्र संदेह में पति ने की पत्नी की हत्या

शव की हुई शिनाख्त:नरसिंहपुर में एक पति ने अपनी पत्नी के हाथ पैर बांधकर नर्मदा नदी में फेंक दिया, जिससे पत्नी की मौत हो गई. मामला करेली थाना अंतर्गत नर्मदा नदी के सूरजकुंड घाट का है, जहां पर बीते दिनों एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी. बाद में ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद करेली पुलिस ने आज जानकारी देते हुए बताया कि मृतक महिला के शव की फोटो कई जगह भेजी गई और शिनाख्त होने पर पता चला कि मृतक महिला किरण(परिवर्तित नाम) है जिसके चार बच्चे हैं, जो अपने पति के साथ करेली बस्ती में रहती थी.

Betul Murder: पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा, मामा के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिलने पर पत्नी की पति और देवर ने की थी हत्या

आरोपी ने ऐसे रची थी साजिश: पुलिस ने मृतक महिला के पति से पूछताछ की तो पति ने स्वीकारा कि उसको अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था और उसने ही पत्नी को अपने भाई के साथ मिलकर नर्मदा नदी के सूरजकुंड तट पर ले गया था. इस दौरान उसने पत्नी के हाथ पैर बांधकर उसे जिंदा ही नर्मदा नदी में फेंक दिया था. पति ने ये भी बताया कि, मैंने सोचा था कि बारिश का समय होने से नर्मदा नदी उफान पर चल रही हैं और पत्नी का शव नर्मदा नदी की लहरों में बह जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ पत्नी का शव किनारे पर आ गया और पुलिस को सच पता चल गया." फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति और उसके भाई को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

Last Updated : Sep 5, 2022, 6:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details