नरसिंहपुर। एमपी में बारिश का कहर जारी है. कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. नरसिंहपुर में भी बारिश ने तबाही मचाई हुई है. रविवार को कलेक्टर वेद प्रकाश और पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने जिले के अतिवृष्टि व बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का को दौरा किया. भ्रमण के दौरान उन्होंने राहत और बचाव के कार्यों का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिये. रविवार को कलेक्टर एवं एसपी गाडरवारा और गांव बगदरा पहुंचे.
भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने शक्कर नदी के निचले इलाके में अतिवृष्टि और बाढ़ से प्रभावित स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने बगदरा पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में लगी टीम के कार्यो की सराहना की और हौसला बढ़ाया. कलेक्टर ने रेसक्यू किये गये लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और उनके आवास, भोजन पैकेट व पीने के पानी के समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि राहत और बचाव के कार्यों में मुस्तैदी से कोई कमी नहीं रहना चाहिये.
नरसिंहपुर कलेक्टर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, राहत व बचाव कार्यों का लिया जायजा - Narsinghpur Collector Ved Prakash
नरसिंहपुर कलेक्टर वेद प्रकाश और पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने जिले के अतिवृष्टि व बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का को भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने राहत कार्य में लगी टीम की हौसला बढ़ाया. रेस्क्यू किए गए लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के निर्देश दिए.
जायजा लेते कलेक्टर
प्रभावित लोगों के लिए राहत शिविरों में खाने-पीने और आवास के समुचित प्रबंध किये गये हैं. इस अवसर पर एसडीओपी एसआर यादव और अन्य राजस्व अधिकारी एवं पुलिसकर्मी मौजूद थे. प्रभावित लोगों के लिये राहत शिविरों में खाने-पीने और आवास के समुचित प्रबंध किये गये हैं. इस अवसर पर एसडीओपी एसआर यादव और अन्य राजस्व अधिकारी एवं पुलिसकर्मी मौजूद थे.