नरसिंहपुर।गुरुवार की देर रात कलेक्टर वेद प्रकाश और SP अजय सिंह शहर के पैदल भ्रमण पर निकले. इस भ्रमण के दौरान अधिकारियों ने शहर के सुभाष पार्क, सिंहपुर चौराहा, राम मंदिर चौराहा और मुशरान पार्क तक पैदल भ्रमण किया. भ्रमण में अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर, SDM जीसी डेहरिया, राजस्व विभाग के अधिकारी और पुलिस महकमा मौजूद रहा.
नरसिंहपुर कलेक्टर और SP ने किया शहर का पैदल भ्रमण, लोगों से की कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील - Collector Ved Prakash
गुरुवार की देर रात नरसिंहपुर कलेक्टर वेद प्रकाश और SP अजय सिंह शहर के पैदल भ्रमण पर निकले. इस दौरान अधिकारियों ने लोगों से आग्रह किया है कि प्रदेश सरकार की कोरोना गाइडलाइन का पालन करें.
![नरसिंहपुर कलेक्टर और SP ने किया शहर का पैदल भ्रमण, लोगों से की कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील Walking on the town](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9108900-812-9108900-1602229612142.jpg)
ये भी पढ़ें-ETV भारत से फोन पर हुई पूर्व मुख्य सचिव बीपी सिंह की बात, कहा- 'खासगी ट्रस्ट मामले में मेरी कोई गलती नहीं'
भ्रमण के दौरान अधिकारियों ने लोगों से आग्रह किया कि वे शासन की गाइडलाइन का पालन करें, और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क जरूर लगाए. कोरोना संक्रमण की प्रभावी तरीके से रोकथाम के लिए मास्क लगाना बेहद जरूरी है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और सैनिटाइजर का उपयोग भी करते रहें. एहतियात के साथ कोरोना से जंग जीती जा सकती है. अगर थोड़े भी लक्षण दिखें, तो फीवर क्लीनिक या अस्पताल में जांच कराएं