नरसिंहपुर।कलेक्टर वेद प्रकाश की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग के सीडीपीओ एवं सुपरवाइजर की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी आरसी त्रिपाठी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में कलेक्टर वेद प्रकाश ने कहा कि जिले में कुपोषण के स्तर को न्यूनतम करने की अत्यंत आवश्यकता है. इसके अलावा पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती किये जाने वाले बच्चों की प्रतिदिन मॉनीटरिंग की जाए, इसके लिए सीडीपीओ हर दूसरे दिन अपने-अपने एनआरसी का निरीक्षण कर विश्लेषण करेंगे. इसमें इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाये कि बच्चों के एनआरसी में भर्ती करने के दौरान कितना वजन था और क्या स्थिति थी.
कुपोषण दूर करने के लिए कलेक्टर ने बुलाई बैठक, दिये ये निर्देश
कलेक्टर वेद प्रकाश की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग के सीडीपीओ एवं सुपरवाइजर की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई.
कलेक्टर ने एनआरसी में भर्ती किये जाने वाले बच्चों को दिये जाने वाले पौष्टिक आहार की जानकारी भी बैठक के दौरान ली. उन्होंने कहा कि बच्चों के परिवार वालों को ये समझाइश दें कि बच्चें के मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए पौष्टिक आहार बहुत महत्वपूर्ण होता है. इसे फूड हैबिट में शामिल किया जाये. कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें एनआरसी में भर्ती करवाया जाये. सभी को प्रदत्त लक्ष्य के अनुरूप सुविधाएं मिलें. संस्थागत क्षमता को बढ़ाकर कुपोषण का न्यून करना हमारी प्राथमिकता में होना चाहिये.