नरसिंहपुर। जिले में दूसरे राज्यों में काम करने वाले मजदूरों का वापस लौटना लगातार जारी है. इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. शनिवार को कलेक्टर ने बाहर से लौटे लोगों को होम क्वॉरेंटाइन करने के निर्देश दिए हैं. वहीं उन्होंने लोगों से अपील की है कि बाहर से आए लोगों पर नजर बनाए रखें.
नरसिंहपुर : बाहर से आए लोगों को क्वॉरेंटाइन करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश - Collector's order for laborers
नरसिंहपुर जिले में दूसरे राज्यों में काम करने वाले मजदूरों का वापस लौटना लगातार जारी है. इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. शनिवार को कलेक्टर ने बाहर से लौटे लोगों को होम क्वॉरेंटाइन करने के निर्देश दिए हैं.वहीं उन्होंने लोगो से अपील कि है कि बाहर से आए लोगों पर नजर बनाए रखें.
बाहर से आए लोगों को लेकर कलेक्टर ने दिए ये आदेश
कलेक्टर ने दिए ये आदेश
- बाहर से जिले में प्रवेश करने वाले जिन व्यक्तियों मे कोरोना के लक्षण नहीं हैं उन्हें होम क्वॉरेंटाइन कराएं. होम क्वॉरेंटाइन कराते समय गांव-मोहल्ले के जागरूक व्यक्तियों को विश्वास में लेकर निगरानी की ज़िम्मेदारी सौंपें.
- घरों पर चिपकाया जाने वाला होम क्वॉरेंटाइन संबंधी पोस्टर लंबे समय तक टिक नहीं पा रहा है. ऐसे में होम क्वॉरेंटाइन वाले घर की दीवार में लाल रंग से लेखन करवाया जाए. जिसमें होम क्वॉरेंटाइन होने वाले व्यक्ति का नाम और क्वॉरेंटाइन की अवधि स्पष्ट रूप से लिखी जाए.
- कुछ घरों में क्वॉरेंटाइन की उपयुक्त व्यवस्था की समस्या हो सकती है. ऐसी स्थिति में गांव-मोहल्ले में स्थित किसी भी शासकीय भवन जैसे- स्कूल, पंचायत भवन, सामुदायिक भवन आदि में क्वॉरेंटाइन कराया जा सकता है. क्वॉरेंटाइन किये गये व्यक्ति के लिये उसके घर से भोजन-पानी, बिस्तर आदि उपलब्ध कराने की अनुमति भी दी जा सकती है.
- क्वॉरेंटाइन कराने का उद्देश्य बाहर से आने वाले व्यक्ति के सम्पर्क को शून्य रखना है. यदि इस अनुशासन के पालन में लोग सहयोग करते हैं तो उन्हें सहूलियत प्रदान करने में कोई संकोच नहीं किया जाए.