नरसिंहपुर।जिले में सोमवार से 60 साल से ज्यादा उम्र के आम नागरिकों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. जिला अस्पताल नरसिंहपुर और सिविल अस्पताल गाडरवारा में टीकाकरण का शुभारंभ किया गया है. अगले चरण में जिले के 20 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी टीकाकरण की व्यवस्था की जाएगी. कोविड-19 टीकाकरण अभियान के सुचारू एवं सफल संचालन के लिए कलेक्टर वेद प्रकाश ने जिला अस्पताल के आईपीपी- 6 सभाकक्ष में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए.
कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण के तहत कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ की बैठक
नरसिंहपुर में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण के तहत कलेक्टर वेद प्रकाश ने जिला अस्पताल के आईपीपी- 6 सभाकक्ष में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए.
अभियान के दौरान संबंधित व्यक्ति को असुविधा से बचने के लिए नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचकर पूर्व में ही को-विन पोर्टल में अपना पंजीयन कराना उचित होगा. पंजीयन के बाद किस दिनांक और किस स्वास्थ्य केन्द्र में टीका लग सकेगा, इसकी जानकारी प्राप्त की जा सकेगी. पूर्व में पंजीयन नहीं होने की स्थिति में स्पाट पंजीयन की व्यवस्था भी रहेगी. पंजीयन एवं उम्र निर्धारण के लिए मतदाता पहचान पत्र/ आधार कार्ड या अन्य दस्तावेज साथ में लाना अनिवार्य होगा. बीमारी के प्रमाणीकरण के लिए एमसीआई से पंजीकृत डॉक्टर का प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है.