नरसिंहपुर। नरसिंहपुर कलेक्टर वेद प्रकाश शर्मा ने गुरूवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. कलेक्टर ने अस्पताल में कोरोना पॉजिटिवों और सामान्य मरीजों के इलाज से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए.
नरसिंहपुर कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के दिए निर्देश
नरसिंहपुर कलेक्टर वेद प्रकाश शर्मा गुरूवार को जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने कोविड हेल्थ सेंटर और पुराने एसएनसीयू भवन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए हैं.
जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने डीसीएचसी-डेडिकेटिड कोविड हेल्थ सेंटर में सेंट्रल ऑक्सीजन यूनिट के साथ की गई 45 बेड की व्यवस्था का मुआयना किया. साथ ही कलेक्टर ने 18 बेड की व्यवस्था वाले पुराने एसएनसीयू भवन का भी निरीक्षण किया. जहां उन्होंने आईसीयू शुरू कराने की बात कही. इसके अलावा कलेक्टर ने जिला अस्पताल में सेंट्रल ऑक्सीजन यूनिट सहित 100 बेड की अतिरिक्त व्यवस्था करने के लिए स्थान का चयन कर प्रस्ताव देने के निर्देश दिए हैं.
कलेक्टर ने कोरोना मरीजों और सामान्य मरीजों के प्रवेश और निकासी के लिए अलग-अलग व्यवस्था करने के लिए कहा है. वहीं कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला अस्पताल परिसर में निर्धारित गाइड लाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों के साथ आने वाले परिजनों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क लगाना अनिवार्य है.