नरसिंहपुर। नरसिंहपुर जिले में कलेक्टर वेद प्रकाश और पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बेलापुरकर वार्ड और आनंद नगर कॉलोनी के कंटेनमेंट एरिया और कोविड केयर सेंटर बालिका छात्रावास पीजी कॉलेज नरसिंहपुर का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने कोविड केयर सेंटर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए.
कलेक्टर ने एसपी के साथ किया कंटेनमेंट एरिया का दौरा, कोविड सेंटर का लिया जायजा - Narsinghpur covid care center
नरसिंहपुर कलेक्टर वेद प्रकाश और पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने मंगलवार को जिले के कंटेनमेंट क्षेत्र और कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया.
![कलेक्टर ने एसपी के साथ किया कंटेनमेंट एरिया का दौरा, कोविड सेंटर का लिया जायजा Narsinghpur Collector and SP inspects covid care center](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-04:17:49:1597747669-mp-nar-03-niraksan-foto-mp10036-18082020161540-1808f-1597747540-311.jpg)
कलेक्टर और एसपी ने किया कंटोनमेंट एरिया और कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने कंटेनमेंट एरिया में निरीक्षण के दौरान निर्धारित गाइडलाइन का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए. कोविड केयर सेंटर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों से सेंटर में मौजूद कोरोना मरीजों की जानकारी लेते हुए, उन्हें दिए जा रहे आहार की भी जानकारी ली.
इस दौरान अनुविभागीय राजस्व अधिकारी जीसी डेहरिया, प्रभारी तहसीलदार नितिन राय, मर्यादा बागड़े और सोनम मौर्य, नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह ठाकुर और अधिकारी मौजूद रहे.